कार अनियंत्रित होकर पलटी पांच घायल
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- गेता पारोली व कुड़ी के बीच मोड पर एक कार अनियंत्रण होकर पलटी खा गई, जिससे कार सवार पांच जने घायल हो गए, जिनमें से दोनों को जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया गया । प्राप्त जानकारी के अनुसार गेता पारोली व कुड़ी के बीच मोड पर एक कार अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पलटी खा गई, जिसमें कार सवार प्रतिभा पिता श्रवण सिंह उम्र 12 वर्ष, देवराज पिता बलवीर सिंह उम्र 27 वर्ष, शक्ति सिंह पिता श्रवण सिंह, अभिमन्यु पिता मुकेश व छोटी बच्ची चिन्नू घायल हो गए, जिनमें से प्रतिभा व देवराज को सवाईपुर 108 एंबुलेंस की मदद से जिला चिकित्सालय भेजा गया ।।