Homeराजस्थानकोटा-बूंदीदूनी विद्यालय में केरियर डे पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन,Career day seminar...

दूनी विद्यालय में केरियर डे पर हुआ संगोष्ठी का आयोजन,Career day seminar organized

Career day seminar organized

– कार्यक्रम में समग्र शिक्षा अभियान टोंक के सहायक परियोजना समन्वयक शिवप्रसाद मीणा एवं रामजी लाल मीणा ने की शिरकत

ब्यूरो रिपोर्ट :- शिवराज बारवाल मीना/हरीशंकर माली

टोंक/दूनी । जिले के देवली उपखण्ड क्षेत्र के दूनी तहसील मुख्यालय स्थित राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में शुक्रवार को स्वामी विवेकानंद जयंती को केरियर डे के रूप में मनाया गया।
विद्यालय के उप प्रधानाचार्य रामलक्ष्मण गुप्ता ने बताया कि संगोष्ठी में मुख्य अतिथि सर्व शिक्षा अभियान टोंक के सहायक परियोजना समन्वयक श्योप्रसाद मीणा एवं रामजी लाल मीणा थे कार्यक्रम की अध्यक्षता पंचायत प्रारंभिक शिक्षा अधिकारी एवं प्रधानाचार्य भंवरलाल कुम्हार ने की।कार्यक्रम समन्वयक एवं उप प्रधानाचार्य अनुराधा कलवार ने बताया कि करियर संगोष्ठी में वार्ताकारों ने विभिन्न विषयों पर अपनी वार्ता प्रस्तुत कर छात्रों को करियर के बारे में सजग किया। वार्ताकार श्योप्रसाद मीणा ने राज करियर पोर्टल के माध्यम से विभिन्न क्षेत्रों में करियर की संभावना खोजने पर बल दिया। रामजीलाल मीणा ने छात्रों को लक्ष्य निर्धारित कर कड़ी मेहनत पर बल दिया। वाणिज्य और व्यवसाय के क्षेत्र में वार्ताकार हंसराज चौधरी ने नौकरी के पीछे न पड़कर स्वयं का रोजगार शुरू करने हेतु विभिन्न क्षेत्रों के बारे में बताया। वार्ताकार व विद्यालय के पूर्व छात्र संस्कार गोखरू ने सोशल मीडिया के प्रति अवेयरनेस एवं रोजगार की संभावनाओं को विस्तृत रूप से बताया। कार्यक्रम संचालक सुरेन्द्र सिंह नरूका ने स्वामी विवेकानंद के जीवन से संबंधित विभिन्न प्रेरक प्रसंग सुना कर स्वामी जी के जीवन चरित्र पर प्रकाश डाला। आयुर्वेद विभाग से आई वार्ताकार योग इंस्ट्रक्टर दिव्यांशी जैन ने योग और आयुर्वेद के क्षेत्र में करियर और रोजगार की संभावनाओं को चार्ट के माध्यम से विस्तृत रूप से बताया। टोंक से आए फोटोग्राफर मुकेश शर्मा ने फोटोग्राफी और वीडियोग्राफी के क्षेत्र में रोजगार की संभावनाओं पर विस्तृत प्रकाश डाला। व्यावसायिक शिक्षा के आईटीवी टी चन्द्रशेखर सिंह एवं ब्यूटीवीटी पूजा सेन ने कंप्यूटर साइंस एवं ब्यूटी एंड वैलनेस सेक्टर में करियर की संभावनाओं पर वार्ता प्रस्तुत की। इस अवसर पर विद्यालय में प्राध्यापक रामलाल बैरवा एवं शांतिलाल शर्मा के निर्देशन में करियर प्रदर्शनी भी लगाई गई। प्राध्यापक लादू लाल मीणा ने बताया कि इस अवसर पर छात्र-छात्राओं में विवेकानंद जयंती एवं केरियर डे पर पत्र वाचन प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया जिसमें कक्षा 11 की छात्रा कनिका शर्मा ने प्रथम कोमल मीणा ने द्वितीय तथा दीपांशु बारेठ ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। निर्णायक अतुल भारद्वाज एवं त्रिलोक कलाल ने बताया कि इस अवसर पर निबंध एवं पोस्टर प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया निबंध प्रतियोगिता में कक्षा 11 की वंदना गौतम ने प्रथम,आरती मीणा ने द्वितीय एवं प्रतिज्ञा हाडा ने तृतीय स्थान प्राप्त किया इसी प्रकार पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान तनु वर्मा,द्वितीय स्थान ललित नायक एवं तृतीय स्थान नीरज वर्मा ने प्राप्त किया। कार्यक्रम के अंत में प्रथम द्वितीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं को अतिथियों के द्वारा पुरस्कृत किया गया तथा विद्यालय परिवार द्वारा अतिथियों एवं वार्ताकारों को स्मृति चिन्ह प्रदान कर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ एवं समस्त छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES