Homeराजस्थानकोटा-बूंदीजिला अस्पताल को मिली सीबीसी मशीन - मरीजों को मिली बड़ी राहत,CBC...

जिला अस्पताल को मिली सीबीसी मशीन – मरीजों को मिली बड़ी राहत,CBC machine given to district hospital

स्मार्ट हलचल। कृष्ण सैनी धांधेला
पाटन। राजकीय जिला चिकित्सालय को अनोप कंवर सवाई सिंह मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से सीबीसी मशीन भेंटकी गई ‌। जिसका लोकार्पण विधायक सुरेश मोदी ने फीता काटकर किया। इस दौरान विधायक सुरेश मोदी ने कहा की अनोप कंवर सवाई सिंह मेमोरियल चैरिटेबल ट्रस्ट की ओर से जिला अस्पताल में सीबीसी मशीन भेंट कर मानवता की सेवा और मरीजों के लिए स्वास्थ्य की सुविधा बढ़ाने के लिए नेक काम किया है । इस कार्य के लिए उन्होंने ट्रस्ट के लिए धन्यवाद और आभार प्रकट किया । ट्रस्ट के अशोक सिंह शेखावत ने बताया की जिला अस्पताल में बढ़ते मरीजों के भार को देखते हुए उच्च गुणवत्ता की स्वचालित सीबीसी मशीन भेंट की गई है जिससे कम समय में अधिक जांचें की जा सकेंगी । जिससे मरीजों को ज्यादा से ज्यादा इसका लाभ मिलेगा । उन्होंने कहा की ट्रस्ट आगे भी मरीजों के हित में काम करता रहेगा। इस अवसर पर पीएमओ डॉक्टर सुमित गर्ग ने बताया कि अस्पताल में ट्रस्ट की ओर से नई सीबीसी मशीन भेंट करने से अब मरीजों की कम समय में रक्त से संबंधित जांच हो सकेंगी । इस दौरान ट्रस्टी खुशाल सिंह, अतिरिक्त जिला कलेक्टर अनिल महला, सीएमएचओ राजेंद्र यादव, पीएमओ डॉ सुमित गर्ग, पंकज शर्मा, डॉ सतवीर, गिरधारी लाल मीणा, पंकज, दिनेश, रामकिशन गुप्ता, सुरेंद्र कुमावत, पुष्पेंद्र गोहिला, मुकेश शर्मा,गिरधारी मीणा, सहित अनेक कर्मचारी मौजूद रहे।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES