सम्मान पाकर खील उठे चहरे,वक्ताओं ने किया मोटीवेशन
कोटा। स्मार्ट हलचल/अखिल भारतीय अग्रवाल सेवा उत्थान समिति कोटा संभाग की तत्वाधान में सीबीएससी बोर्ड राजस्थान बोर्ड 10वीं और 12वीं क्लास से 90% अधिक अंक प्राप्त करने वाले छात्र-छात्राओं उच्च उच्च परीक्षा में चयनित होने पर जैसे नीट का एग्जाम आईआईटी में होनहार अग्रवाल समाज के 51 बच्चों का सम्मान 30 जून 2024 रविवार को 5:30 बजे गीता भवन कोटा पर किया गया।
संभाग महामंत्री संजय गोयल महामंत्री गजानंद सिंघल ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नागरिक सहकारी बैंक के अध्यक्ष श्री राजेश जी बिरला साहब अध्यक्षता संभाग अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने की विशेष अतिथि में समाज सेवक संदीप अग्रवाल चांदीवाला नगर निगम के अकाउंटेंट ऑफिसर भंवर लाल जी अग्रवाल थे। श्री पी पी गुप्ता पूर्व महामंत्री अखिल भारतीय अग्रवाल जिला सम्मेलन कोटा एवं संजय गुप्ता भवानी बस वाले थे।
अतिथि द्वारा सभी 51 छात्र छात्रों का सम्मान प्रमाण पत्र मेडल देकर सम्मान किया गया उनके साथ आए उनके पैरेंट्स माता-पिताओं को दुपट्टा और माला पहनाकर उनका भी अभिनंदन किया। मुख्य अतिथि ने राजेश कृष्ण बिरला ने कहा कि अग्रवाल समाज का गौरव बढ़ाने वाले ऐसे महान विद्यार्थी जो आज ऊंचाई की ओर पहुंच रहे हैं ऐसे विद्यार्थी 90% नहीं 98 99% अंक प्राप्त करने वाले का सम्मान करने का अग्रवाल समाज गर्व महसूस कर रहा है यह आने वाले कल देश का भविष्य है और उनके उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं की कार्यक्रम में कार्यक्रम के संयोजक डी के मित्तल प्रमोद जी अग्रवाल श्याम अग्रवाल नवीन अग्रवाल सुधीर गुप्ता मनोज गोयल संभागीय महिला अध्यक्ष किरण अग्रवाल अध्यक्ष कमला मित्तल ममता मित्तल राजकुमारी जैन भारती जैन संगीता गर्ग अनीता अग्रवाल रूपा अग्रवाल सुरेश कुमार अग्रवाल दिनेश अग्रवाल संजय गुप्ता जवाहर जैन बंटी मंगल विष्णु बंसल रेखा जैन प्रीति अग्रवाल गुंजल अग्रवाल उषा अग्रवाल अंबिका गर्ग आशा मित्तल संस्था के पदाधिकारी कार्यकारी सदस्य समाज के वरिष्ठ व्यक्ति एवं समाज के बड़ी संख्याओं में सभी व्यक्तियों के उपस्थिति में कार्यक्रम आयोजित किया गया कार्यक्रम का संचालक संभाग अध्यक्ष मोहनलाल अग्रवाल ने किया।