अफ़ीम किसानों ने डोडा चूरा नष्टीकरण का मानव श्रृंखला बनाकर विरोध प्रकट किया एवं ज्ञापन सौंपा
Opium farmers protested against the destruction of poppy husk by forming a human chain and submitted a memorandum
बन्शीलाल धाकड़
स्मार्ट हलचल/डोडा चूरा नष्टीकरण की विज्ञप्ति एवं आबकारी विभाग द्वारा पट्टे रोके जाने की सुचना से अवगत कराया । डुंगला आज दिनांक 01/07/2024/को किसान संघ राजस्थान मध्यप्रदेश. के बेनर तले अफीम किसान अपनी मांगों को लेकर डुंगला पहुंचे तथा तेली समाज नोहरा डुंगला से वाहन रेली करते हुए बस स्टैंड डुंगला पहुंचे एवं मानव श्रृंखला बनाकर नारे बाजी की एवं उपखण्ड अधिकारी को जरिए तहसीलदार सा हिम्मत सिंह को ज्ञापन सौंपा।वहीं सरकार से जल्दी किसानों की डोडा चूरा नष्टीकरण की समस्या हल करने की मांग की। विदित रहे कि डोडा चूरा नष्टीकरण किसानों के गले की फांस बनी हुई है तथा हर बार सरकार डोडा चूरा नष्टीकरण विज्ञप्ति जारी कर पिछले वर्षों का डोडा चूरा नष्टीकरण के लिए मांग रही है तथा आबकारी विभाग ने नारकोटिक्स विभाग को डोडा चूरा नष्टीकरण नहीं करने पर पट्टे रोके जाने की सुचना से किसानों में रोष व्याप्त है पुर्व में अफीम किसान माननीय सहकारिता एवं नागरिक उड्डयन मंत्री गोतम दक व सांसद साहब को भी अपनी मांगों को रखा। वहीं विधायक सुरेश धाकड़ द्वारा भी इसे किसानों के साथ अन्याय बताया है। सहकारिता मंत्री गोतम दक ने भी तत्काल प्रभाव से आबकारी आयुक्त आयुक्त से मुलाकात कर समस्या का समाधान करने हेतु आश्वासन दिया जबकि अफ़ीम किसान डोडा चूरा नष्टीकरण के एवज में वाजीब मुआवजा की मांग कर रहे हैं , वर्ष 2011 से पहले सरकार डोडा चूरा किसानों से 150 रू. किलो से खरीद करती थी परंतु डोडा चूरा ठैका बंद होने के बाद सरकार द्वारा आबकारी विभाग से डोडा चूरा नष्टीकरण करवाया जाने लगा । किसानों द्वारा सरकार से मुआवजा की मांग करते हुए प्रत्येक तहसील, उपखंड व जिला स्तर पर आंदोलन भी किये गये। आबकारी उदयपुर व जिला कलेक्टर चित्तौड़गढ़ में घेराव किया गया जिसमें हजारों किसानों ने भाग लिया। किसानों को पुर्व सरकार एवं मंत्री उदय लाल आंजना द्वारा अपने स्तर पर डोडा नष्टीकरण का विश्वास दिलाया था परंतु कोई भी सरकार ने किसानों की समस्या का स्थाई समाधान नहीं किया है, उक्त प्रतिनिधि मंडल में अध्यक्ष दुर्गेश जोशी, संरक्षक मंडल से गणपत सिंह प्रधान सा , भगवती लाल व्यास, मनोहर जाट प.समिति सदस्य, मदन खंडेलवाल, रमजान अली, नानूराम शर्मा कटेरा, गोविंद सिंह , हीरा लाल श्रीमाली, नारायण गाडरी, राजु , चुन्नीलाल,भगवती लाल तेली, मोहन शर्मा, कोषाध्यक्ष पुनम तेली , श्याम शर्मा , चुन्नी लाल , सीताराम डांगी, रतन तेली , रामेश्वर सरपंच सा. ,अंबा लाल देवाखेडा,हीरा लाल पाटीदार, चांदमल तेली के साथ ही मेनार से समर्थन देते हुए विजय लाल , दुर्गाशंकर , मांगी लाल , अंबा लाल , राधेश्याम सहित क्षेत्र के हजारों किसानों ने भाग लिया। इस दोरान सभा को संबोधित करते हुए दुर्गेश जोशी ने एक महीने में किसानों की समस्या हल करने का निवेदन किया, एक महीने बाद चित्तौड़गढ़ पहुंच कर बड़ा आंदोलन करते हुए चित्तौड़गढ़ घैराव की रुप रेखा तेयार की जायेगी तथा बड़े आंदोलन की चेतावनी दी ।
दुर्गेश जोशी अध्यक्ष अफ़ीम किसान संघ राजस्थान।