सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- सवाईपुर कस्बे के निकटवर्ती पक्षी ग्राम चावंडिया में राम मंदिर प्रांगण में ग्रामवासी द्वारा प्रधानमंत्री मोदी के आह्वान पर 22 जनवरी तक हर मंदिर सफाई अभियान चल रहा है, जिसमें गुरुवार को चावंडिया ग्राम वासियों ने मंदिर प्रांगण में सफाई करते हुए और सभी ग्राम वासियों और नवयुवकों ने शपथ ली, हर घर दीपक जलाएंगे, भव्य भजन संध्या रखेंगे और मंदिर के यहां राम दरबार सजाएंगे और जो अयोध्या में 500 सालों बाद राम भगवान अपने मंदिर में विराजमान होंगे और प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव होगा, जिसका लाइव प्रसारण भी सभी ग्रामवासियों को दिखाएंगे, साफ सफाई के दौरान शंकर लाल ओझा, सुभाष ओझा, शम्भूलाल जाट, नन्दलाल जाट, रामेश्वर जाट, महावीर तेली, भैरूलाल प्रजापत, महावीर ओझा आदि कई कार्यकर्ता मौजूद थे ||