रोशनी से जगमगाये मंदिर, हो रही हरि कीर्तन
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- 22 जनवरी को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्री राम लला की मूर्ति निज मंदिर में प्राण प्रतिष्ठा को आनंदोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है, 1 जनवरी से ही पीले चावल व अक्षत वितरण करने के साथ आनंदोत्सव की शुरुआत हुई, जो अब धीरे-धीरे भक्तिमय होने लगा है । सवाईपुर क्षेत्र के सोपुरा, सालरिया, ढ़ेलाणा, बड़ला, बनकाखेड़ा, चावंडिया, ककरोलिया माफी, लसाड़िया, रेड़वास, किशनगढ़, गुवारड़ी, सबलाजी का खेड़ा, कुड़ी, बोर्डियास, बोर खेड़ा, हाथीपुरा, कानावतों का खेड़ा, कालिरडिया, नोहरा, जित्यास, खजीना, होलिरड़ा, खरेड़, ड़साणिया का खेड़ा, पिथास, सोलंकिया का खेड़ा, कांदा आदि कई गांवों में मंदिरों पर आनंदोत्सव की गुंज सुनाई दे रही है, जहां राम भक्त मंदिरों की भव्य सजावट करने के साथ ही हरि कीर्तन कर रहे हैं, वही मंदिर रंग बिरंगी दूधिया रोशनी से नहाए हुए हैं और जगमगा रहे हैं, साथ ही संध्या के समय मंदिर प्रांगण पर राम भक्त हरि कीर्तन कर आनंदोत्सव मना रहे हैं ।।