Homeभीलवाड़ाजिला कलेक्टर की अध्यक्षता में विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र व सीएसआर...

जिला कलेक्टर की अध्यक्षता में विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र व सीएसआर की बैठक आयोजित

उद्योगों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन सदैव तत्पर: जिला कलेक्टर

राइजिंग राजस्थान के तहत हुए एमओयू की धरातल पर क्रियान्विति, सीएसआर मद से विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा व भीलवाड़ा महोत्सव के भव्य आयोजन को लेकर की चर्चा

(पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा।स्मार्ट हलचल/जिला कलेक्टर नमित मेहता ने कहा कि उद्योगों से जुड़ी विभिन्न समस्याओं को दूर करने के लिए राज्य सरकार व जिला प्रशासन सदैव तत्पर है। राज्य सरकार द्वारा उद्योगों को बढ़ावा देने के क्षेत्र में नियमों के सरलीकरण करने के साथ ही विभिन्न योजनाएं चलाई जा रही है। जिला कलेक्टर बुधवार को कलेक्ट्रेट सभागार में विवाद एवं शिकायत निवारण तंत्र व सीएसआर से कराए जाने वाले विकास कार्यों हेतु गठित जिला स्तरीय कमेटी की बैठक में मौजूद उद्यमीगणों को संबोधित कर रहे थे। बैठक में जिला कलेक्टर ने राइजिंग राजस्थान 2024 के संबंध में हुए 501 एमओयू के धरातल पर क्रियान्विति की समीक्षा की। उन्होंने उद्यमीगणों से कहा कि वे इन्वेस्टमेंट समिट के दौरान हुए एमओयू को जल्द से जल्द धरातल पर क्रियान्वितति करें एवं प्रशासनिक या अन्य समस्या के आने पर जिला प्रशासन को अवगत कराये जिससे कि उनको दूर किया जा सके। मेहता ने उद्यमीगणों की रीको औद्योगिक क्षेत्र में कार्यरत श्रमिकों को पीने के पानी उपलब्ध कराए जाने की मांग पर रीको के अधिकारियों को समन्वयता करते हुए जल्द से जल्द कार्यरत श्रमिकों को पीने का पानी उपलब्ध कराए जाने हेतु निर्देशित किया। जिला कलेक्टर ने रीको क्षेत्र में कानून व्यवस्था बनाए रखने हेतु पुलिस के अधिकारियों व औद्योगिक क्षेत्र पुर रोड भीलवाड़ा में सड़क निर्माण के लिए डीएमएफटी में अनुमोदन करने हेतु उद्योग विभाग के अधिकारियों को निर्देशित किया। उन्होंने औद्योगिक संगठन इकाइयों के प्रतिनिधियों को सड़क सुरक्षा समिति के निर्देशों की पालना समस्त कार्मिकों से करवाने के साथ ही कहा कि माह में एक या दो दिन सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम चला कर श्रमिकों को जागरूक करें। जिला कलेक्टर ने उद्यमीगणों को बताया कि आगामी 7 से 9 फरवरी तक भीलवाड़ा महोत्सव 2025 का आयोजन किया जाएगा। जिला कलेक्टर ने औद्योगिक संगठन व उद्यमीगणों को प्रशासन के साथ सक्रिय भागीदारी बनाए रखना की अपील की। उन्होंने कहा कि तीन दिवसीय आयोजन के दौरान विभिन्न इवेंट आयोजित किए जाएंगे जिसमें विभिन्न सामाजिक संगठनों व आमजन का जुड़वा व भागीदारी बनाना है। उन्होंने उद्यमीगणों को तीन दिवसीय कार्यक्रम को भव्य व उत्कृष्ट बनाने के लिए सुझाव मांगे। इस दौरान अतिरिक्त जिला कलेक्टर प्रशासन ओमप्रकाश मेहरा, जिला उद्योग महाप्रबंधक केके मीणा, रीको के अधिकारी पीआर मीणा सहित विभिन्न औद्योगिक इकाइयों के प्रतिनिधी व अधिकारी मौजूद रहे।
उद्योग विभाग व रीको के अधिकारियों को किया निर्देशित
जिला कलेक्टर ने राजस्थान निवेश प्रोत्साहन योजना 2024 के तहत पात्रता वाले उद्यमियों को लाभांवित करने के निर्देश दिए। उन्होंने उद्योग विभाग व रीको के अधिकारियों को उद्योगों से जुड़ी विभिन्न योजनाओं से पात्रता अनुसार लाभान्वित करने एवं उद्यमीगणों की समस्याओं को दूर करने हेतु निर्देशित किया।
विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की
जिला कलेक्टर ने कॉर्पारेट सामाजिक दायित्व की बैठक में पूर्व में सीएसआर मद से करवाये जाने वाले विभिन्न विकास कार्यों की समीक्षा की। उन्होंने सीएसआर मद से चिन्हित गांवो को मॉडल ग्राम बनाने, जिले के चिन्हित महात्मा गांधी अंग्रेजी मीडियम स्कूलों में स्मार्ट क्लासेस, मालासेरी को पर्यटन हब के रूप में बनाए जाने हेतु विशेष कार्य योजना बनाने, सर्किल व पार्क विकसित करने, आटूण ग्राम में सड़क बनवाने, सीएसआर इकाइयों को एक-एक सीएचसी व पीएससी विकसित करने, आंगनबाड़ी विकसित करने के सहित इत्यादि विकास कार्यों की समीक्षा की।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES