Homeभीलवाड़ाचाकूबाजों की निशानदेही पर 2 चाकू और 2 बाइक बरामद

चाकूबाजों की निशानदेही पर 2 चाकू और 2 बाइक बरामद

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा । शहर के पीएनटी चौराहे पर पिछले दिनों हुई चाकूबाजी के मामले में गिरफ्तार आरोपितों की निशानदेही से पुलिस ने वारदात में काम लिये दो चाकू और दो बाइक बरामद की है। आरोपितों को बुधवार को रिमांड खत्म होने पर अदालत में पेश किया जायेगा।

प्रतापनगर पुलिस ने बताया कि शाहपुरा हाल पटेल नगर निवासी चांद का पुत्र शौकत खानकायम कहानी ने 25 जनवरी को प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि 24 जनवरी को उसका बेटा इरशाद बाबू उर्फ विश्वजीत लोकेश, अक्षत, भरत एसटेक स्कूल के पास बैठकर कार्यालय संबंधित मीटिंग कर रहे थे।

बातो ही बातों में लोकेश बलाई व बाबू की बोलचाल हो गई। दोनों ही पक्ष वहां से रवाना होकर रात 11.30 बजे दोनों आपस में बातचीत करते हुए झगडने लगे। इसी दौरान इरशाद, बाबू को छुड़ाने लगा तो भरत जायसवाल ने इरशाद को चाकू मार दिया। जिससे इरशाद के शरीर पर कई जगह छोटे आई।

भरत जयसवाल के साथ इरशाद से मारपीट करने में सहयोग करने वाले लोकेश कमल और सूरज नायक थे। पुलिस ने इस मामले में रविवार को पुलिस ने जवाहर नगर निवासी लोकेश कुमार 24 पुत्र हीरालाल बलाई, जवाहर नगर हाल दधिमती नगर नाहरी रायपुर निवासी कमलेश सिंह पुत्र मि सिंह रावत और बापू नगर निवासी भरत पुत्र देवकरण शिवहरे जयसवाल को गिरफ्तार कर दो दिन रिमांड पर लिया था। पुलिस ने बताया कि आरोपित भरत व कमल की निशानदेही से पुलिस ने हमले में काम लिये 2 चाकू और दो बाइक बरामद की है। ये चाकू आरोपितों ने वारदात के बाद 200 फीट रोड पर सुनसान जगह मिटटी के ढेर में छिपा दिये थे। पुलिस आरोपितों को बुधवार को अदालत में पेश करेंगी।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES