Homeभीलवाड़ाचाकूबाजी में एक व पथराव मामले में तीन गिरफ्तार,: पुलिस ने आरोपितों...

चाकूबाजी में एक व पथराव मामले में तीन गिरफ्तार,: पुलिस ने आरोपितों का बीच बाजार निकाला पैदल जुलूस, लगे पुलिस- प्रशासन जिंदाबाद के नारे

पुनित चपलोत
भीलवाड़ा। भीलवाड़ा शहर में गुरुवार की रात माणिक्य नगर रोड़ पर चाय की दुकान के बाहर पटाखे चलाने को लेकर उपजे विवाद के बाद पार्षद पति सहित तीन से मारपीट और चाकूबाजी व घरों पर पथराव के बाद भीलवाड़ा पुलिस एक्शन मोड में आई है। पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये चाकूबाजी के एक और पथराव के तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर उनका शहर में पैदल जुलूस निकाला। पुलिस की इस कार्यवाही को देखने बड़ी संख्या में भीड़ इकट्ठी हो गई।लोगों ने पुलिस-प्रशासन की इस कार्यवाही की सराहना करते हुये जिंदाबाद के नारे भी लगाये।

भीमगंज पुलिस ने बताया कि माणिक्य नगर रोड पर पार्षद पति देवेंद्रसिंह हाड़ा पर गुरुवार रात कुछ लोगों ने चाकू से हमला कर दिया। इस घटना में बबलु व आनंद को भी चोटें आई। वहीं इस घटना के बाद उपद्रवियों ने पार्षदा मंजू हाड़ा के साथ ही अन्य लोगों के मकानों पर पथराव कर जान से मारने व मोहल्ला छोडक़र जाने की भी धमकियां दी। इन दो मामलों में पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुये चाकूबाजी के आरोप में मंगला चौक निवासी अजरुद्दीन पुत्र मोहम्मद आरीफ लौहार को, जबकि पथराव व धमकियां देने के मामले में मंगला चौक के ही रहने वाले जूनैद पुत्र अब्दुल करीम मंसूरी, जावेद पुत्र हफीज मोहम्मद अंसारी व जूनैद पुत्र मजहर अंसारी को गिरफ्तार कर लिया।

इसके बाद शाम को पुलिस ने इन चार आरोपितों का भीमगंज थाने से कंट्रोल रूम तक पैदल जुलूस निकाला। चारों आरोपित लंगड़ाते हुये सडक़ पर चल रहे थे। इस दौरान सडक़ के दोनों और शहरी बाशिंदे जुटे रहे। आमजन ने पुलिस की इस त्वरित कार्रवाई की प्रशंसा की ओर पुलिस प्रशासन जिंदाबाद के नारे भी लगाये। इस दौरान एएसपी पारस जैन, तत्कालीन भीलवाड़ा और अभी उदयपुर एएसपी गोपालस्वरुप मेवाड़ा, सीओ सिटी व सीओ सदर, सुभाषनगर, भीमगंज और प्रताप नगर थाना प्रभारी के साथ ही एसटीएफ का जाब्ता भी साथ था।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES