आसींद । रोहित सोनी
ब्यावर के बदनोर से बड़ी खबर है जहां थाना क्षेत्र के चेनपुरा गांव में 7 दिन पहले हुई। संदिग्ध परिस्थितियों में मौत के मामले में बदनोर थाना पुलिस ने खुलासा करते हुए चेनपुरा निवासी अमित सिंह रावत को गिरफ्तार किया है। थानाधिकारी नारायण सिंह ने 1st इंडिया न्यूज को बताया कि आरोपी अमित सिंह ने मृतका के पिता का ATM अपने पास रखा हुआ था और उसमें से अलग अलग तरीके से 2 से 3 बार टोटल 50 हजार रुपए निकाले ऐस में परिजनों को बैंक से पैसे निकलने की जानकारी लगी तो आरोपी अनोप सिंह रावत के घर पहुंचा जहा घर पर सरिता कंवर अकेली थी। आरोपी ने सरिता कंवर को ATM से पैसे निकालने की बात को स्वीकार करते हुए अन्य किसी परिजन को नहीं बताने का दबाव डाला ऐसे में सरिता कंवर ने बात अपने परिजनों को बताना चाहा तो आरोपी अमित सिंह जो मामा का लड़का था वह आग बबूला हो गया और भूआ की बेटी बहन का गला दबा कर होद में डाल कर मौत के घाट उतार दिया। मृतका सारिका के भाई ने इस मामले की रिपोर्ट बदनोर थाने में दर्ज करवाई जिस पर पुलिस ने कार्यवाही करते हुए आरोपी अमित को आज गिरफ्तार कर लिया हैं वही बदनोर पुलिस ने अनुसंधान शुरू कर दिया है।