Homeभीलवाड़ाचम्बल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना से नही मिलेगा दो दिन पानी

चम्बल भीलवाड़ा पेयजल परियोजना से नही मिलेगा दो दिन पानी

भीलवाड़ा, 28 मार्च। चम्बल-भीलवाडा पेयजल परियोजना के अंतर्गत फेज-1 पैकेज-2 के तहत किये जा रहे संचालन एवं संधारण कार्य में, वार्षिक संधारण हेतु आरोली डब्ल्युटीपी सहित 1400/1300/1200 एम.एम.एस ट्रान्समिसन मेन में 48 घंटे के शटडाउन की आवश्यकता है, जिसमें आरोली डब्ल्युटीपी में स्थित 22.50 एमएलडी क्षमता के सी.डब्ल्यू आर की सफाई, फिल्टर प्लांट की मेन चेनल की सफाई व त्रिवेणी ऑफटेक के लिंकेज मेनटेनेन्स सहित अन्य संधारण संबंधी कार्य करवाये जाने है, जिसके लिए 3 अप्रैल प्रातः 6 बजे से 5 अप्रैल प्रातः 6 बजे तक 48 घंटे, दो दिन का शटडाउन रहेगा जिसके कारण भीलवाड़ा शहर सहित समस्त भीलवाड़ा एवं शाहपुरा जिले में चम्बल पेयजल से होने वाली पेयजल सप्लाई बाधित रहेगी।

जनस्वास्थ्य अभियंत्रिकी विभाग परियोजना खंड प्रथम के अधिशाषी अभियंता रजनीश बैरवा ने भीलवाड़ा शहर सहित समस्त जिले वासियों से अनुरोध किया है कि शटडाउन पूर्व पेयजल का समुचित भंडारण सुनिश्चित कर लेवे तथा पेयजल मितव्ययता से खर्च करे।

RELATED ARTICLES