Homeभीलवाड़ाचांदीपुरा वायरस को लेकर जिला कलेक्टर व चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड़ पर,...

चांदीपुरा वायरस को लेकर जिला कलेक्टर व चिकित्सा विभाग अलर्ट मोड़ पर, सीएमएचओ सहित टीम ने मौके से किया सर्वे

ग्रामीणों को किया सतर्क और जागरूक शेष परिजनों के लिए सेंपल

चिकित्सा टीम ने रोगी के घर पर व आस-पास के घरो में व मवेशियो के स्थानो पर किटनाशन व सायपरमेथ्रीन का छीडकाव किया

शाहपुरा@(किशन वैष्णव)जिले के फुलिया कलां उपखंड के ईटडिया गांव में एक 2 वर्ष की बालिका के सिर दर्द के बाद बुखार और दस्त हुई जिसके बाद उसे परिजनों द्वारा 4 अगस्त को विजयनगर के एक निजी अस्पताल में ले जाया गया। जहां बुखार नही उतरने पर उसे भीलवाड़ा रेफर किया गया लेकिन 5 अगस्त को हालत में बिल्कुल सुधार नही होने पर उसे 6 अगस्त को भीलवाड़ा से बालिका को अहमदाबाद के जायडस हॉस्पिटल रेफर किया गया वहा भी तमाम प्रयासों के बाद उसकी हालत में सुधार नही हो पाया डॉक्टरों द्वारा सेंपल कलेक्ट किए गए और जांचे की गई जिसके बाद बालिका में चांदीपुर वायरस की पुष्टि हुई जिसके बाद 07 अगस्त की सायः 6:00 बजे भीलवाड़ा शाहपुरा चिकित्सा विभाग को सूचना दी गई कि ग्राम ईटडिया के वार्ड नंबर 04 में कीरो का मौहल्ला निवासी बेबी ईशिका पुत्री हेमराज कीर उम्र 2 वर्ष 1 माह को सदिग्ध चांदीपुरा वायरस रोगी होने कि पुष्टि हुयी है।जिसके बाद चिकित्सा अधिकारी प्रभारी पीचएसी कोठीया को चिकित्सा टीम बनाने हेतु सायः 7:00 बजे निर्देशित किया गया व टीम रात्रि 8:00 बजे ईटडिया गांव में पहुंची व रोगी के घर का सर्वे किया गया। सर्वे के दौरान रोगी के परिजनों से जानकारी मिली।सीएमएचओ वीडी मीणा ने बताया की बालिका को तेज बुखार था एंव रोगी को रात्रि के समय 10:00 बजे उल्टी व दस्त हुई थी जिसके बाद उपचार के लिए अस्पताल पहुंचाया।
रोगी वर्तमान में आईसीयू व वेन्टीलेटर में भर्ती रहते हुये उपचाराधिन है।
चिकित्सा विभाग को सूचना मिलते ही जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत,सीएमएचओ वीडी मीणा,कार्यवाहक बीसीएम एचओ देवेंद्र शर्मा सहित चिकित्सा विभाग मौके पर रोगी के घर पहुंचा वहां रोगी में पाए गए वायरस के सिमटेंस का कारण खोजने में जुट गया।सर्वे के दौरान रोगी के घर पर 2 बच्चो को हल्का बुखार हो रहा था उसका सेंपल लिया गया।लिए गए सेंपल को जिला चिकित्सालय शाहपुरा से उदयपुर भेजा जायेगा।रोगी के घर पर व आस-पास के घरो में व मवेशियो के स्थानो पर किटनाशन व सायपरमेथ्रीन का छीडकाव किया गया ।

मौके पर चिकित्सा टीम अलर्ट,पूरे गांव का लगातार कर रही सर्वे।

टीम द्वारा लगातार पुरे गांव का सवै किया जा रहा है एंव टीम द्वारा लोगो को चांदीपुरा वायरस से होने वाली बिमारी के लिये जागरूक किया जा रहा है।वर्तमान में गांव में स्थिति सामान्य है एंव गांव में किसी भी प्रकार बिमारी का प्रकोप नही है।उप स्वास्थ्य केन्द्र ईटडिया के सीएचओ एंव एएनएम को मुख्यालय पर रहने हेतु पाबन्द कर निरन्तर डोर टू डोर सर्वे करने हेतु निर्देशित किया गया है।

ग्राम ईटडियाम में कुल 302 घरो का सर्वे किया एंव गांव ईटडिया में 1770 लोग मौजुदा थे।

चिकित्सा विभाग द्वारा रोगी के गांव में लगातार आमजन आस पड़ोस से संपर्क कर उन्हे रोगों के प्रति साफ सफाई और अन्य जानकारी दी गई।मास्क बांटे गए सेनेटेजेशन स्प्रे किया गया।गांव में चिकित्सा विभाग द्वारा किए जा रहे सर्वे में अब तक पाए गए रोगी नारायण बलाई पत्नि सुगना देवी और समता राजपूत के पेट में पेट दर्द था। गुदड गुर्जर पुत्रि सविता उम्र 2 साल 6 माह बुखार से पीड़ित पाई गई वही
गोपाल गुर्जर पुत्र पवन,रामनिवास माली हर्षित को दस्त लग रही थी।इटड़िया में केसे आया चांदीपुरी वायरस चिकित्सा विभाग सहित जिला प्रशासन जुटा जांच में।

शाहपुरा जिला मुख्यालय के फुलिया कलां उपखंड क्षेत्र के छोटी सी पंचायत में कोसो दूर महाराष्ट्र में जन्म लिया चांदीपुरी वायरस ने कैसे जन्म दिया इसकी जांच में शाहपुरा जिला चिकित्सा विभाग सहित जिला प्रशासन अलर्ट होकर जुट चुका है।जिला कलेक्टर राजेंद्र सिंह शेखावत मामले की पल पल की अपडेट ले रहे हैं वही चिकित्सा विभाग के जिला चिकित्सा अधिकारी वीडी मीणा ने जानकारी देते हुए बताया की रोगी के घर में शेष परिजनों से मामले की जानकारी जुटाई गई साथ ही घर में चांदीपुरी वायरस के पनपने की जांच की गई वहा को साफ सफाई घर में खाने पीने की वस्तुओ को देखा गया तथा परिजनों से जानकारी जुटाई गई की 10 दिन या उससे कम दिनों में बच्ची कही बार गई या कोई बाहरी व्यक्ति,रिश्तेदार रोगी के घर आया सहित विभिन्न मामले kk गहराई तक जांच की गई वही सीएमएचओ डॉ वीडी मीणा ने बताया की रोगी के घर पर उनके रहने के स्थान के पास ही मवेशी का उन्होंने निवास स्थान बना रखा है तथा पास ही मवेशियों के गोबर डालने के लिए रोड़ी बना रखी है रोड़ी के गद्दे में बारिश का पानी भरने से मच्छर पैदा हो गए हैं और वही उनके बच्चे खेलने की हमे आशंका है पहला कारण यह भी हो सकता है की मच्छर के काटने से बालिका बीमार हुई हो।हालाकि विभाग रोग होने के कारणों का पता लगा रहा है फिलहाल सभी परिजनों को हिदायत दी गई है की घर से बाहर ना निकले।

चिकित्सा विभाग ने गांव में 108 और 104 एंबुलेंस लगाई है।

सीएमएचओ डॉ वीडी मीणा ने बताया की स्थानीय चिकित्सा टीम आंगनबाड़ी टीम सहित अन्य टीमों को अलर्ट कर दिया है परिजनों और ग्रामीणों को भी हिदायत दी गौ और जागरूक किया गया है रोग के लक्षण और बचाव के बारे में बताया गया है 108 और 104 एंबुलेंस खड़ी की गई है कभी भी किसी प्रकार की बीमारी होने पर तुरंत सूचना करने के लिए संपर्क नंबर भी दिए गए हैं।सीएमएचओ डॉ वीडी मीणा ने कहा की कभी की किसी भी प्रकार की बीमारी के बारे में मेरे नंबरों पर तुरंत सूचना देवे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
kedr
ankya om ji
jadhawat om ji
school ver
AD dharti Putra
logo
lalit om ji
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES