श्री पार्श्वनाथ सेवा संस्थान ने जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरित कर जगाई नई उमंग
(पंकज पोरवाल)
भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/श्री पार्श्वनाथ सेवा संस्थान ने मुस्कान फाउंडेशन द्वारा संचालित भविष्य स्कूल, पंचवटी बस्ती में पढ़ने वाले जरूरतमंद बच्चों को स्टेशनरी वितरित कर उनके चेहरों पर मुस्कान बिखेरी। इस मौके पर संस्थान के सचिव महावीर जैन ने मुस्कान फाउंडेशन की टीम, विशेषकर दिव्या जी खोतानी मेम के प्रयासों की भूरि-भूरि प्रशंसा करते हुए कहा कि शिक्षा के माध्यम से बच्चों के जीवन में बदलाव लाना समाज की सबसे बड़ी सेवा है। महावीर जैन ने स्कूल का दौरा करते हुए बच्चों से बातचीत की और उनकी पढ़ाई के प्रति उत्सुकता और जिज्ञासा को देखकर गहरा प्रभाव महसूस किया। उन्होंने बच्चों की इस लगन को बनाए रखने में स्कूल के शिक्षकों और स्टाफ की कड़ी मेहनत को सराहा और कहा, “आपकी निष्ठा ही इन बच्चों के उज्जवल भविष्य की नींव है। आप सभी प्रशंसा के पात्र हैं।” मुस्कान फाउंडेशन द्वारा बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ निरूशुल्क भोजन उपलब्ध कराने की पहल को प्रेरणादायक बताते हुए महावीर जैन ने भविष्य में संस्थान की ओर से हरसंभव सहयोग का आश्वासन दिया। उन्होंने समाज के अन्य लोगों से भी इस पुनीत कार्य में भागीदार बनने की अपील की। इस भावुक अवसर पर, महावीर जैन ने कहा, “जब बच्चों की आंखों में सपने और चेहरे पर आत्मविश्वास नजर आता है, तो यह एहसास होता है कि हमारा हर छोटा प्रयास उनके भविष्य में बड़ा बदलाव ला सकता है।” समाज सेवा की इस प्रेरक पहल ने न केवल बच्चों को नई उम्मीद दी, बल्कि इस नेक काम से जुड़ने के लिए सभी को प्रेरित किया।