चावंडिया में चोरों ने दिनदहाड़े दो सुनें घरों को बनाया निशाना, नगदी व आभूषण पार
सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- निकटवर्ती बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत के चावंडिया गांव में चोरों ने गुरुवार को दिनदहाड़े दो सुनें घरों को अपना निशाना बनाते हुए यहां से चोर नगदी सहित सोने चांदी आभूषणों पर हाथ साफ किया, सूचना पर सवाईपुर चौकी पुलिस मौके पर पहुंची । पुलिस ने बताया कि गुरुवार को चावड़िया गांव में दिनदहाड़े चोरों ने दो सुनें घरों को अपना निशाना बनाया, चोरी के वक्त परिवार खेत पर फसल की कटाई करने के लिए गया था, इस दौरान चोरों ने पीछे से नर्सिंग पिता रामसुख शर्मा के मकान में घुसकर अलमारी के ताले तोड़कर वहां से करीब 2 से 3 हजार की नगदी सहित एक चांदी का कड़ा चुरा लिया, वहीं उसके बाद चोरों ने सत्यनारायण पिता मांगू तेली के मकान को निशाना बनाते हुए वहां भी घर में घुसकर कमरे में रखी अलमारी का ताला तोड़कर 30 से 35 हजार की नगदी के साथ ही सोने चांदी के गहनों पर अपना हाथ साफ किया, जब परिवार दोपहर को घर पहुंचा तो चोरी का पता चला, सूचना पर सवाईपुर चौकी कांस्टेबल मोतीराम व मुकेश कुमार मौके पर पहुंचे, वहीं पुलिस सीसीटीवी फुटेज खग्गाल रही है ।।