Homeभीलवाड़ाचार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फ़ाइनल में दडावट विजेता

चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता के फ़ाइनल में दडावट विजेता

आसीन्द-हुरडा क्षेत्र के गांव कानपुरा में आयोजित चार दिवसीय क्रिकेट प्रतियोगिता का फाइनल दड़ावत और भारलियास के बीच हुआ । जिसमें सुपर ओवर में दड़ावत टीम ने मुकाबला जीतकर खिताब अपने नाम किया और उपविजेता भारलियास टीम रही । विजेता टीम को 21000 इनामी राशि व उपविजेता टीम को 11000 की इनामी राशि एवम ट्रॉफी दी गई.इस अवसर पर मुख्य आयोजन कर्ता अशोक वैष्णव ,हस्तीमल जाट,राजेश वैष्णव ,रामदयाल जाट,आत्माराम वैष्णव मौजूद रहे और सफल आयोजन के लिए सभी खिलाड़ियों का आभार व्यक्त किया ।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES