मकर संक्रांति पर किया दान पुण्य
स्मार्ट हलचल। गेंदलिया । कस्बे व आसपास के गांवों में सोमवार को मकर संक्रांति मनाई गई । सुबह से ही दान पुण्य का दौर चला । गली मोहल्ले में युवक युवतियो द्वारा समूह में गिल्ली डंडा, सितोलिया, क्रिकेट, खेलते देखे गए । मकर संक्रांति पर श्रद्धालुओं की ओर से गायों को हरा चारा व ब्राह्मणों को भोजन कराया गया । घरों में दूध का खींच व तिल्ली के व्यंजन बनाए गए । मंदिरों में विशेष साज सजावट की गई