Homeभीलवाड़ागोशाला की आम बैठक आयोजित, आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत

गोशाला की आम बैठक आयोजित, आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत

गोशाला की आम बैठक आयोजित, आय व्यय का ब्यौरा प्रस्तुत

✍️गिरधर पाराशर
बिजौलियां, स्मार्ट हलचल। मकर संक्रांति के उपलक्ष में श्री तिलस्वॉ नाथ गोशाला की आम बैठक गोशाला में आयोजित हुई। जिसमें आय व्यय का ब्यौरा पढ़कर सुनाया गया ।
छीतर लुहार ने बताया श्री तिलस्वां नाथ गौशाला सुगन धाकड़ (कल्याणपुरा) की अध्यक्षता में मीटिंग आयोजित की गई।
जिसमें सेवा समिति से जुड़ने के लिए स्थाई सदस्य के रूप में 11000 का स्थाई सदस्य शुल्क रखा गया है जिसमे कई नए सदस्यों ने अपना सदस्यता शुल्क देकर गौशाला में आर्थिक रूप से सहयोग प्रदान किया गया।
बैठक में विभिन्न मद से गौशाला में आय कथाओ से, नगद व दान पात्र से राशि आदि के बारे में पढ़कर सुनाया व गौशाला में निर्माण कार्य में खर्च आदि कार्यों को पढ़ कर सुनाया.
बैठक में आगामी कार्यों के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई।
अब तक तीन विशाल पांडाल बनाये गए जिसमें गायों के लिए चारा रखने व अन्य यवस्था लिए बनाये।
गौशाला में वर्तमान में सैकड़ो गायों को नियमित रूप भरण पोषण किया जा रहा हैं ।
गौशाला में गौ सेवक के रूप में रथ भी लाया गया ताकि बीमार व आवारा गायों को गौशाला लाया जा सके।
इस मौके पर गोपाल खंडेलवाल(विधायक) को गौशाला संचालन हेतु 25 बीगा जमीन के आवंटन के लिए ज्ञापन दिया गया , इस अवसर पर गोपाल मालवीय(पूर्व प्रधान), गोर्धन वैष्णव, प्रभु लाल धाकड़(कल्याणपुरा)छीतर मालवीय, सुरेन्द्र जैन, नाहर सिंह, जसवंत सिंह(जस्सू बना), उमेश पाराशर, राजेश कुमार बैरागी, डा गुलाम रसूल (सलावटिया) किशन भाट (भीलवाड़ा)कैलाश काला, कैलाश चंद्र सुथार, घनश्याम पाराशर, गिरधर पाराशर, वीरेन्द्र बैरागी, प्रकाश शर्मा, मिट्ठू सिंह, धनराज धाकड़, गोपाल अहीर,मोहन लुहार, कैलाश लुहार, कैलाश जी आमेटा,बद्री लाल लुहार,विनोद मिस्त्री, मनोज धाकड़,दिनेश लुहार, राकेश लुहार, ओमप्रकाश लुहार, दीपक मालवीय, कार्तिक मालवीय, महावीर मालवीय,नरेश धाकड़( उपसरपंच छोटी बिजोलिया) कमलेश धाकड़(थडोदा) मदन धाकड़, गोपाल धाकड़(कल्याणपुरा), गोकुल धाकड़(इंद्रपुरा) राजू बारेठ, अभिषेक सोनी, योगेश सोनी , रतन सुथार एवम कई गोभक्त मौजूद रहे !

ratan tata died at the age of 86 in mumbai
ratan tata died at the age of 86 in mumbai
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  31 जुलाई  2024, Smart Halchal News Paper 31 July
ratan-tata-death-news
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
Smart Halchal NewsPaper logo logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES