पोटलां ।कस्बे के स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल की छात्रा ने अक्षय पेटी में दान कर अनुकरणीय उदाहरण प्रस्तुत किया है। प्रधानाचार्य नवरतन बैरवा ने बताया कि स्थानीय विद्यालय की कक्षा 7 में अध्यनरत छात्रा राधिका सैनी पुत्री नवीन सैनी गंगापुर ने स्वतंत्रता दिवस पर नृत्य की प्रस्तुति दी थी। जिस पर दान दाताओं ने प्रोत्साहन राशि दी। जिसे छात्रा ने अभिभावकों से प्रेरित होकर विद्यालय की अक्षय पेटी मे डालने का निश्चय किया। छात्र के पिता स्टील के व्यवसायी एवं माता सेवा भाव से विद्यालय में अध्यापन करवाती है। आज अभिभावकों, स्थानीय स्टाफ और विद्यार्थियों की उपस्थिति मे अक्षय पेटी में रुपए डाले गए। संस्था प्रधान ने बताया कि विद्यालय में अध्यनरत छात्र-छात्राओं सहित अभिभावकों में अक्षय पेटिका में दान देने के लिए गजब का उत्साह है जीवन के खास मौकों पर जैसे जन्मदिन, वर्षगांठ, सहित अन्य आयोजनों निमित्त फिजूल खर्ची ना करते हुए उस राशि को अक्षय पेटिका में दान कर एक अनूठी मिसाल पेश करते हैं |