भीलवाड़ा । आसींद थाना पुलिस और साइबर सेल भीलवाड़ा की संयुक्त टीम ने सालरमाला गांव में हुई युवक राहुल भील की हत्या का 24 घण्टे में खुलासा कर दिया है । पुलिस ने मुख्य आरोपी सहित कुल 4 आरोपियों को गिरफतार कर लिया है । एसपी राजन दुष्यंत ने बताया की बुधवार को प्रार्थी सुखलाल पिता लादुलाल भील निवासी गोराणा ने करेड़ा थाने में मामला दर्ज करवाया था जिसमे बताया की 27 अगस्त की शाम को करीब 6.00 बजे उसका छोटा भाई भैरु उर्फ नेनाराम भील व भेरुलाल भील खाना खाने के लिए होटल पर गये थे तो होटल पर शम्भु सिंह रावत व 3 अन्य उसके साथियो ने उसके भाई व भेरुलाल भील के साथ मारपीट की। जिसका उलाहना देने वह शाम 7.30 बजे शम्भुसिंह रावत के घर पर गये तो शम्भु सिंह रावत सहित और 4 व्यक्तियों ने लाठी डण्डे से उन पर हमला कर दिया जिससे उसका बहनोई राहुल भील के सिर में गम्भीर चोट आयी जिसको ईलाज के लिए सरकारी हॉस्पीटल आसीन्द लेकर आये तो डॉक्टर ने राहुल को मृत घोषित कर दिया।
मामले के खुलासे के लिए अति. पुलिस अधीक्षक विमल सिंह व अति.पुलिस अधीक्षक रोशन पटेल आर.पी.एस सेक्टर सहाडा के निर्देशन मे व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक हेमन्त कुमार आर.पी.एस. वृत आसीन्द के सुपरविजन मे और आसींद थानाधिकारी हंसपाल सिंह
के नेतृत्व में टीम गठित कि गई और आरोपियों की तलाश शुरू की । आरोपियों को टीम ने करीब 10 किलोमीटर पैदल चलकर घटनास्थल के आस पास के जंगलो एंव पहाडी ईलाको , खेतो एंव विभिन्न स्थानो पर दबिश देकर सघन जंगलो से डिटेन किया ओर पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया ।
यह हुए गिरफ्तार
शंम्भू सिह पिता हजारी सिह रावत उम्र 26 साल निवासी सालरमाला पुलिस थाना करेडा, सुरेश सिह पिता डालु सिह रावत उम्र 25 साल निवासी सालरमाला पुलिस थाना आसीन्द, चेतन सिह पिता नन्दा सिह जाति रावत उम्र 23 साल निवासी साकड का बाडीया पुलिस थाना आसीन्द और भानेश्वर सिह उर्फ मानसिह पिता भंवर सिह रावत उम्र 20 साल निवासी आमनेर पुलिस थाना भीम जिला राजसमन्द को गिरफ्तार किया ।
यह थे टीम में
टीम में सहायक उप निरीक्षक अयुब मोहम्मद आसींद थाना, आशीष मिश्रा सउनि साईबर सेल भीलवाडा, श्रवण लाल सउनि पुलिस थाना आसीन्द, कैलाशचन्द सउनि वृत कार्यालय आसीन्द, हैड कांस्टेबल श्रवण लाल पुलिस थाना आसीन्द, सुरेन्द्र कुमार कांस्टेबल पुलिस थाना आसीन्द, नरपतसिहं, मुलसिहं (आसूचना अधिकारी), मनफुल, बनवारी, जितेन्द्र यादव, कालुराम, विकाश कुमार, सजय कुमार, कांस्टेबल पिन्टु कुमार साईबर सेल भीलवाडा शामिल थे ।