सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती पक्षी ग्राम चावंडिया में श्री चारभुजा नाथ फूलडोल महोत्सव पर सोमवार को चारभुजा नाथ को विशाल छप्पन भोग का भोग लगाया गया, ढोल नगाड़ों के साथ चारभुजा नाथ की शोभायात्रा निकाली गई । ग्रामीणों ने बताया कि हर वर्ष के भांति इस वर्ष भी श्री चारभुजा नाथ फूलडोल महोत्सव का आयोजन आज सोमवार को किया गया, जिसमें चारभुजा नाथ को छप्पन भोग लगाया गया । ग्रामीणों ने बताया प्रातः 5:15 बजे चारभुजा नाथ का अभिषेक किया, अभिषेक के बाद प्रातः 8:15 बजे चारभुजा नाथ मंदिर में हवन किया, जिसमें पंडित सुशील कुमार ने वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां लगवाई, इसके बाद प्रातः 10:15 बजे मंदिर शिखर पर ध्वज दंड चढ़ाया गया, वही प्रातः 11:15 बजे छप्पन भोग सजाकर महा आरती की गई, रिंकू गालरिया उर्फ सीपी की तरह से चारभुजा नाथ को छप्पन भोग लगाया गया तथा शाम 6:15 बजे चारभुजा नाथ बैवाण में विराजमान होकर ढोल नगाड़ों नगर भ्रमण को निकले, जो गांव के विभिन्न मार्गो पर भ्रमण करते हुए चामुंडा माता तालाब स्थित पांडाल में पहुंची, इस दौरान ग्रामीणों ने चारभुजा नाथ का पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, वही चारभुजा नाथ के साथ रंग गुलाल लगाया कर होली खेली, चारभुजा नाथ की शोभायात्रा में ग्रामीण महिलाएं पुरुष भजनों पर नाचते गाते चले, शोभायात्रा में चारभुजा नाथ की प्रत्येक घरों के बाहर आरती की गई तथा भगवान को भोग लगाया गया, रात्रि में भजन संध्या में छप्पन भोग प्रसादी का वितरण होगी ।।