शाहपुरा(किशन वैष्णव )क्षेत्र के लुलांस ग्राम पंचायत में स्थित प्रसिद्ध धार्मिक स्थल चलानीया भेरुनाथ के शनिवार रात पूजा लेकर आए श्रद्धालुओं के साथ आए एक 60 वर्षीय वृद्ध की अज्ञात कारणों के चलते की मौत हो गई।
शौच के लिए गए व्यक्ति को दिखा था वृद्ध का शव।शनिवार रात से गायब था वृद्ध व्यक्ति, सुबह शौच के लिए मंदिर स्थल से दूर जंगल में गए व्यक्ति को शव दिखा।पुलिस को सूचित किया। मृतक की पहचान गोपाल पुत्र रामचंद्र मीणा निवासी सलावटिया के रूप में हुई।शाहपुरा एसआई प्रभाती लाल मौके पर पहुंचे,शव को शाहपुरा अस्पताल पहुंचाया।
पोस्टमार्टम कर परिजनों को सुपुर्द किया।परिजनों के अनुसार शनिवार को रिस्तेदारो के यहां से चलानीय भेरुनाथ के यहां पूजा में आया था मृतक।मृतक व्यक्ति नशे का आदि भी था।
बिना बताए धार्मिक स्थल से नीचे दूर आ गया था,जिसके बाद सुबह मृत मिला,पुलिस ने पोस्टमार्टम करवाकर शव परिजनों को सुपुर्द किया।