सवाईपुर ( सांवर वैष्णव ):- कस्बे के निकटवर्ती बनकाखेड़ा ग्राम पंचायत क्षेत्र के पक्षी ग्राम चावण्डिया में समस्त ग्राम वासियों की ओर से दो दिवसीय गैर नृत्य का आयोजन कल गुरुवार से शुरू होगा । ग्रामीण शुभम ओझा ने बताया की लगभग 15 वर्षों से बंद हुए राजस्थानी परंपरा के लोक नृत्य गैर का फिर से आयोजन कल से चारभुजा नाथ मन्दिर प्रांगण में किया जाएगा । जिसमें राजस्थान की पारंपरिक वेश भूषा एवं विभिन्न बहरूपिया वेश बना कर पुरुष नृत्य करेंगे । दो दिवसीय आयोजन में शीतला सप्तमी के अवसर पर प्रसाद वितरण एवं विभिन्न आयोजनों के साथ संपन्न होगा ।।