Homeराज्यउत्तर प्रदेशमुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण

मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने किया मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का निरीक्षण

समर्थ कुमार सक्सेना
लखनऊ। स्मार्ट हलचल/जिले के सभी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों पर रविवार को मुख्यमंत्री आरोग्य मेला आयोजित हुआ । इसी क्रम में मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ. एन.बी.सिंह ने प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र औरंगाबाद और किला मोहम्मदी का भ्रमण कर वहां पर आरोग्य स्वास्थ्य मेले का निरीक्षण किया।मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने प्रभारी चिकित्सा अधिकारियों से वहां दी जाने वाली स्वास्थ्य सेवाओं का हाल जाना और वहां आए लाभार्थियों से बात की।
उन्होंने कहा कि सरकार की मंशा है कि समाज के हर तबके को इलाज के लिए कहीं दूर न जाना पड़े बल्कि घर के पास ही उसे सारी आवश्यक स्वास्थ्य सेवाएं मिल जाएं ।
मुख्यमंत्री आरोग्य मेले में मातृ, बाल, नवजात, किशोर तथा प्रजनन स्वास्थ्य संबंधी सेवाएं दी जाती है। इसके साथ ही संचारी एवं गैर संचारी रोगों का इलाज और संदर्भन होता है। आरोग्य स्वास्थ्य मेले में गर्भवती और बच्चों का टीकाकरण भी किया जाता है। इस मौके पर राष्ट्रीय क्षय उन्मूलन कार्यक्रम तथा बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग(आईसीडीएस) ने भी स्टाल लगाया। जिला स्वास्थ्य शिक्षा एवं सूचना अधिकारी योगेश रघुवंशी ने बताया कि मुख्यमंत्री आरोग्य मेले का कुल 5555 लोगों ने लाभ उठाया, जिसमें 2234 पुरुष, 2493 महिलायें और 828 बच्चे शामिल हैं ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES