Homeभीलवाड़ामुख्यमंत्री शर्मा आज पुष्कर के पास गनाडेड़ा आयेंगे,Chief Minister Sharma Pushkar

मुख्यमंत्री शर्मा आज पुष्कर के पास गनाडेड़ा आयेंगे,Chief Minister Sharma Pushkar

Chief Minister Sharma Pushkar

प्रशासन ने सभी तैयारियाँ पूर्ण
 ⁠शर्मा विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन व लाभार्थियों से करेंगे संवाद
(हरिप्रसाद शर्मा)

पुष्कर/अजमेर /स्मार्ट हलचल/तीर्थराज पुष्कर में के निकटवर्ती गाँव गनाहेड़ा में राज्य के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को आयेंगे । मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा विकसित भारत संकल्प यात्रा शिविर का अवलोकन करेंगे व लाभार्थियों से संवाद करेंगे। । जिसके लिए मुख्यमंत्री की यात्रा को लेकर ज़िला प्रशासन पूर्ण रूप से अर्लट हों रखा है । सभी व्यवस्थाएँ को के बारे में कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित ने बताया कि शिविर में सभी विभागों को निर्देश दिए गए कि वो अपनी अपनी स्टाल का प्रदर्शन करें। मुख्यमंत्री की यात्रा के दौरान आवागमन बाधित ना हो,सफाई व्यवस्था अच्छी रहे, स्टेज और आसपास की व्यवस्थाएं ठीक रहे ।इसका पूरा ध्यान रखा जाए। मुख्यमंत्री शर्मा का पुष्कर सरोवर पूजन और जगत पिता ब्रह्मा मंदिर के दर्शन के बारे में कलेक्टर दीक्षित ने बताया कि मुख्यमंत्री के आधिकारिक कार्यक्रम में अभी यह कार्यक्रम शामिल नहीं है। लेकिन मुख्यमंत्री शर्मा पहली बार पुष्कर आ रहे हैं । जिसके लिए जल संसाधन मंत्री सुरेश सिंह रावत प्रयास करेंगे कि मुख्यमंत्री पुष्कर सरोवर की पूजा अर्चना करें व ब्रह्मा मंदिर के दर्शन करे। रावत ने भी कार्यक्रम स्थल की व्यवस्थाओं को देखा ।
मुख्यमंत्री शर्मा जयपुर से सीधे हेलीकॉप्टर द्वारा अस्थाई हेलिपैड क़रीब डेढ़ बजे तक आने का कार्यक्रम है। वहाँ से सीधे कार्यक्रम स्थल जायेगे । जिसके लिए मंगलवार को अस्थायी
हेलिपैड और शिविर स्थल का निरीक्षण कर सुरक्षा और अन्य तैयारियों का जायजा लिया। जिला कलेक्टर डॉ. भारती दीक्षित, पुलिस अधीक्षक चुनाराम जाट, उपखंड अधिकारी निखिल कुमार पोद्दार, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ग्रामीण वैभव शर्मा, नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी बनवारी लाल मीणा, सीआई राकेश यादव ने अस्थाई हेलीपैड से लेकर शिविर स्थल का जायजा लिया और सभी संबंधित विभागों को दिशा निर्देश दिए हैं ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES