Homeभरतपुरमुख्यमंत्री सभास्थल का जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

मुख्यमंत्री सभास्थल का जिला कलक्टर एवं पुलिस अधीक्षक ने लिया जायजा

 मदन मोहन गर्ग

स्मार्ट हलचल/सवाई माधोपुर। प्रदेश के माननीय मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा के सवाई माधोपुर के भाड़ौती मोड़ पर प्रस्तावित पीकेसी-ईआरसीपी एकीकृत मुख्यमंत्री जल स्वावलम्बन आभार सभा स्थल पर पहुंचकर जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव एवं जिला पुलिस अधीक्षक ममता गुप्ता ने जिला स्तरीय अधिकारियों, पुलिस अधिकारियों एवं ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों के साथ व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
इस दौरान जिला कलक्टर ने सभा में आने वाले जनप्रतिनिधियों, लाभार्थियों, मीडिया कर्मियों सहित आमजन को अनावश्यक परेशानी नहीं हो इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने इस दौरान सभा स्थल के पास स्थित कुआ व नाले को ढकवाने, मैदान के समतलीकरण, वीआईपी सुरक्षा आदि व्यवस्थाओं के संबंध में व्यापक दिशा निर्देश प्रदान किए। उन्होंने इस दौरान वाहन पार्किंग व्यवस्था के भी निर्देश दिए है। उन्होंने सभा स्थल के पास से गुजर रहे हाईवे पर वाहनों की वैकल्पिक व्यवस्था करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका ने बताया कि मुख्यमंत्री भी भजनलाल शर्मा 25 फरवरी को करौली जिले से बाई कार दोपहर 2 बजे गंगापुर सिटी पहुंचेंगे। दोपहर 2ः15 बजे गंगापुर सिटी से प्रस्थान कर अपरान्हत 3ः30 बजे सवाई माधोपुर जिले के भाड़ौती मोड़ पर पहुंचेंगे। सांय 4 बजे भाड़ौती मोड़ से लालसोट के लिए प्रस्थान करेंगे।
इस दौरान खण्डार विधायक जितेन्द्र गोठवाल, अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक बौंली सीताराम, एसडीएम मलारना डूंगर बद्रीनारायण, अधीक्षण अभियंता विद्युत विभाग सतीश अग्रवाल, अधीक्षण अभियंता पीडब्ल्यूडी हरिसिंह सहित अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES