स्मार्ट हलचल। कृष्ण सैनी धांधेला
पाटन।पशुपालन विभाग की ओर से चयनित पशु मित्रों ने मानदेय निर्धारित की मांग को लेकर मंगलवार को मुख्यमंत्री के नाम का ज्ञापन नीमकाथाना जिला कलेक्टर श्रुति भारद्वाज को सौंपा। ज्ञापन में बताया कि पशु मित्र योजना के तहत प्रदेश में पांच हजार पशु मित्रों का चयन किया गया, इसके बावजूद विभाग ने पशु मित्रों का मासिक मानदेय निर्धारित नहीं किया है। इसमें चयनितों को काफी परेशानी हो रही है। पशु मित्रों ने यह भी बताया कि भारत सरकार के निर्देशानुसार राज्य सरकार द्वारा पशु मित्रों को मानदेय दिए जाने का प्रावधान है, जबकि पिछली गहलोत सरकार ने पशु मित्रों को किसी प्रकार का कोई मानदेय लागू नहीं किया। पशु मित्रों ने मासिक मानदेय निर्धारित कर संविदा कैडर में शामिल करने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में संदीप गुर्जर बोपिया (पशुधन सहायक), राहुल गौरील, रामनिवास, रियासत, हीरालाल, रविन्द्र प्रजापत, अनिल, राजेश, विकास, नरेश, आदि उपस्थित रहे।