!! प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने किया पदभार ग्रहण !!
पंचायत समिति लाडपुरा के प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू को वित्तीय अनियमितता के चलते दिनांक 27.02.25 को पंचायतराज विभाग द्वारा निलंबित किया गया था, जिसके चलते प्रधान गुड्डू ने न्यायालय की शरण लेते हुए राजस्थान हाईकोट में याचिका दाखिल की गई जिस पर हाईकोर्ट द्वारा पंचायतराज विभाग के निलबंन के आदेश पर स्टे किया गया एवं नईमुद्दीन गुड्डू को प्रधान पद पर पदभार ग्रहण कराने के आदेश दिए थे,जिसकी पालना में दिनांक 20.8.25 को पंचायत राज विभाग के सचिव इंद्रजीत सिंह द्वारा प्रधान गुड्डू के पुनः पदग्रहण का आदेश निकला गया।
आज शुक्रवार को प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू द्वारा अदालत चौराहे पर स्थित संविधान निर्माता बाबा साहब भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा पर माल्यार्पण कर सैकड़ों कार्यकर्ताओं के साथ अदालत चौराहे से पैदल चल कर पंचायत समिति लाडपुरा परिसर में आकर पदभार ग्रहण किया।
इस दौरान कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने जमकर नारेबाजी की और एक दूसरे का मुंह मीठा करवा कर खुशी जाहिर की।
इस फैसले पर प्रधान नईमुद्दीन गुड्डू ने कहा कि ये सत्य की जीत हुई है मुझे न्यायालय पर पूरा भरोशा था।
पदभार ग्रहण कार्यक्रम में जिलाध्यक्ष रविंद्र त्यागी,प्रदेश महासचिव अनूप ठाकुर, मंजूर तंवर,लाडपुरा विधानसभा प्रभारी नेमी गुर्जर, उपमहापौर पवन मीणा ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष आईना महक,युवा कांग्रेस जिला अध्यक्ष मोइनुद्दीन गुड्डू,ब्लॉक अध्यक्ष लाडपुरा अनूप मेहरा,उपप्रधान अशोक मीणा,पार्षद बबलू कसाना,पार्षद किशन प्रजापति,मंडल अध्यक्ष हेमचंद कुशवाहा, जीएसएस अध्यक्ष रमेश गुर्जर,कमल गहलोत, जिशान अली,पंकज प्रभाती,उमा शंकर नागर,दीपक नामदेव,हंसराज चारण,विनोद बुर्ट सांगोद ब्लॉक अध्यक्ष शकील मिर्जा,अंसारी समाज अध्यक्ष लियाकत अंसारी सहित सैकड़ों कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।