Homeभरतपुरचाइल्ड हेल्पलाइन ने राह भटके बालक को दिया सहारा,Child Helpline is the...

चाइल्ड हेल्पलाइन ने राह भटके बालक को दिया सहारा,Child Helpline is the support of children


चाइल्ड हेल्पलाइन ने राह भटके बालक को दिया सहारा

रितिक मेहता
डूंगरपुर, स्मार्ट हलचल। बाल अधिकारिता विभाग द्वारा संचालित चाइल्ड हेल्पलाइन 1098 पर एक गुमशुदा बालके के असहाय अवस्था में मिलने की सूचना प्राप्त हुई। कॉलर द्वारा बताया गया कि शहर डूंगरपुर के रेलवे स्टेशन पर एक असहाय बालक को मदद की आवश्यकता हैं।
बाल अधिकारिता विभाग की सहायक निदेशक पिंकी मीणा ने बताया कि चाइल्ड हेल्पलाइन समन्वयक मेहुल शर्मा के नेतृत्व में टीम सुपरवाइजर महेन्द्र कलाल व केस वर्कर हिमांशु जैन ने रेलवे पुलिस के सहयोग से बालक को सहायता दी और चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय लाई गई। जिसके बाद चाइल्ड हेल्पलाइन टीम द्वारा बालक से बातचीत करने के दौरान बालक ने अपना नाम राजकुमार पिता राकेश खराड़ी होना बताया इसके अलावा बालक और कुछ नहीं बता रहा हैं। चाइल्ड हेल्पलाइन व रेलवे पुलिस के संयुक्त तत्वावधान में बालक बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष भावेश जैन, सदस्य बालकृष्ण परमार, उमेश रावल व जयश्री भट्ट के समक्ष प्रस्तुत किया गया। बाल कल्याण समिति द्वारा बालक को अस्थाई आश्रय राजकीय किशोर गृह में दिलवाया गया और जो कोई भी व्यक्ति इस बालक के संबंध में और अधिक जानकारी रखता हो तो तत्काल 1098 अथवा चाइल्ड हेल्पलाइन कार्यालय में सूचित करें।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
20250820_1015526615338469596729204
logo
RELATED ARTICLES