Child Marriage Free India Campaign
त्रिलोक चंद नारवाल
विराटनगर पंचायत समिति के राजस्व गांव लाखावाला में शुक्रवार को सत्यार्थी मूवमेंट फॉर ग्लोबल कंम्पैशन (बाल आश्रम) संस्थापिका सुमेधा कैलाश सत्यार्थी के नेतृत्व में सुरक्षित बचपन दिवस नोबेल शांति पुरस्कार विजेता श्रीमान कैलाश सत्यार्थी के जन्म दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें संपूर्ण गांव में तीन लोगों का चयन किया गया जो कि किसी समाज सेवी किसी कार्य विशेष के लिए जाने जाते हैं जिसमें से रामअवतार गुर्जर (बाल संरक्षक) लेखराज अवाना (गौसेवक) व नरेंद्र नारवाल (पर्यावरण रक्षक)आदि लोगों को राजस्थानी साफा व माला पहना करके प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया ताकि आने वाले समय में अपने हौसले को बुलंद कर सके इसमें समस्त ग्रामीण बड़े बुजुर्ग व महिला भी शामिल रही।