Homeभीलवाड़ामॉडल स्कूल बागोर में नो बैग डे के रूप में बाल मेला...

मॉडल स्कूल बागोर में नो बैग डे के रूप में बाल मेला का भव्य आयोजन

बाल मेले से बच्चों में आत्मनिर्भरता, सहयोग का विकास होता है: समाजसेवी रामराय सेठिया

मनोरंजन के लिए विभिन्न गेम्स का किया आयोजन, 31 स्टॉल खाने-पीने से सम्बन्धित एवं 4 गेम्स की स्टाल लगाई

(पंकज पोरवाल)

भीलवाड़ा। स्मार्ट हलचल/बाल मेले के उद्देश्य कई हैं। इसमें बच्चों को मनोरंजन के साथ ही व्यवसाय का तरीका भी याद होता है। बाल मेले के आयोजनों से बच्चों में आत्मनिर्भरता, सहयोग और सांस्कृतिक समझ का विकास होता है। यह बात समाजसेवी रामराय सेठिया ने स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बागोर में शनिवार को बाल मेला मे बतौर मुख्य अतिथि के रूप मे कही। सेठिया ने कहा कि विद्यालय उत्तरोत्तर प्रगति की तरफ अग्रसर है एवं सीबीएसई माध्यम में अंग्रेजी शिक्षा के नए पैमाने सेट कर रहा है। साथ ही उन्होंने कहा कि मेले का अवलोकन करके ऐसा लगा कि वास्तव में बेहतर छोटे-मोटे नन्हे मुड़ने विद्यार्थियों ने अपना काम कर दिखाया है जो की सोच के परे है। इससे पुर्व जिले के बागोर स्थित विद्यालय स्वामी विवेकानंद राजकीय मॉडल स्कूल बागोर में शनिवार को नो बैग डे के रूप में बाल मेला का आयोजन किया गया। बाल मेले में मुख्य अतिथि रामराय सेठिया थे। विशिष्ट अतिथि के रूप मे दिलीप व्यास, अतिरिक्त प्रशाषनिक अधिकारी सीबीईओ मांडल उपस्थित रहे। गतिविधि एवं मेला प्रभारी लादू लाल खटीक ने बताया की हाउस एक्टिविटी के रूप में इस बाल मेले में कुल 31 स्टॉल खाने-पीने से सम्बन्धित एवं 4 गेम्स की स्टाल लगाई गई। इन स्टाल में मुख्य रूप से अमेरिकन भुट्टे, पानी पूरी, भेल पूरी, दही पूरी, कोल्ड कॉफ़ी, चाय, स्वीट कॉर्न, मोमोज, चना दाल, फ्रूट सलाद, राब, समोसा, मेगी, निम्बू पानी, मिक्स नमकीन, पॉपकॉर्न की स्टाल लगाई गई। साथ ही मनोरंजन के लिए खेलो एवं जीतो, लाटरी गेम, बन्दुक गुब्बारा, गिलासबॉल सहित विभिन्न गेम्स का आयोजन किया गया। डॉ. अनुज नुवाल ने बताया की मेले में डिजिटल इंडिया की तर्ज पर कैशलेस प्रक्रिया अपनाई गई एवं केवल टोकन से ही सामान ख़रीदा गया एवं विधार्थियों ने व्यापार करने की बिज़नस स्किल्स को समझा। मो. हुसैन खान के द्वारा सभी स्टाल धारक को लाटरी द्वारा स्टाल आवंटित की एवं सभी स्टाल को सुव्यवस्थित तरीके से संचालित की गई। इस हेतु मेला स्थल पर श्रीमती आकांक्षा गुर्जर एवं श्रीमती प्रतिभा आचार्य ने टोकन वितरण कर कैश जमा किया एवं कुल 49,745 रूपये का टोकन वितरण किया। मेला प्रातः 10 बजे से 2 बजे तक चला। इस अवसर पर खूबीराम सेठिया, लक्ष्मी लाल ओझा, राधेश्याम, दुर्गेश सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे। बाल मेले में छात्र छात्राओ के साथ ही अभिभावको एवं गावं से गणमान्य नागरिक ने मेले का लुफ्त लिया। इस मेले में स्टाल संचालन में प्रथम स्थान पर नंदिनी जीनगर एवं ग्रुप, द्वितीय स्थान पर अर्पित ओझा एवं ग्रुप एवं तृतीय सुमित सुवालका एवं ग्रुप रहे। मेले में बच्चो के लिए चम्मच रेस, चेयर रेस, नृत्य प्रतियोगिता का आयोजन किया गया एवं पारितोषिक प्रदान किये गये। प्रधानाचार्य एजाज़ हुसैन शेख ने पधारे हुए अतिथि, अभिभावक, गणमान्य नागरिक का आभार व्यक्त किया एवं मेले के सफल संचालन के लिए सभी विधार्थी को बधाई दी एवं आश्वस्त किया की बिसनेस स्किल्स सीखने का मौका भविष्य में भी उनको दिया जाएगा। बाल मेला में खेलकूद गतिविधि का आयोजन व मंच संचालन लादू लाल खटीक की देखरेख में संपन्न हुआ।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES