Homeस्मार्ट हलचलचितौड़गढ़ के नए जिला कलक्टर आलोक रंजन ने पदभार ग्रहण किया,Chittorgarh new...

चितौड़गढ़ के नए जिला कलक्टर आलोक रंजन ने पदभार ग्रहण किया,Chittorgarh new collector

Chittorgarh new collector

@ महेन्द्र धाकड़
चित्तौड़गढ़।स्मार्ट हलचल/नवनियुक्त जिला कलक्टर आलोक रंजन ने सोमवार को प्रातः 9:15 बजे जिला कलक्टर एवं जिला मजिस्ट्रेट, चित्तौड़गढ़ का पदभार ग्रहण किया। जिला कलक्टर ने इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली एवं विभिन्न योजनाओं की समीक्षा कर नव वर्ष की जिले वासियों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित किए जा रहे शिविरों में सभी पात्र लोगों को लाभ मिले। जिला कलक्टर ने उपखंड एवं जिला स्तरीय जनसुनवाई में लोगों की समस्याओं का शीघ्र समाधान हो और विकसित भारत संकल्प यात्रा के तहत आयोजित हो रहे शिविरों को अच्छी तरह से आयोजित करने आदि को अपनी प्राथमिकता बताया। उन्होंने इस अवसर पर जिला स्तरीय अधिकारियों की बैठक ली एवं विश्वकर्मा योजना, स्वास्थ्य की सभी प्रमुख योजनाओं, उज्जवला गैस कनेक्शन, उपखंड स्तर पर आयोजित होने वाली जनसुनवाई आदि पर चर्चा कर अधिकारियों को निर्देशित किया गया । उन्होंने सभी राजकीय अधिकारियों एवं कर्मचारियों से कहा है कि वह कार्यालय में निर्धारित समय पर उपस्थित रहकर अपने कर्तव्यों का निर्वहन करें।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES