नूतन स्पोर्ट्स क्लब द्वारा 30 दिवसीय वॉलीबॉल शिविर का शुभारंभ।
*मोबाइल गेमिंग से दूर रहकर बच्चे खेले आउटडोर गेम्स और करें बेहतर भविष्य का निर्माण।- सुधीर जोशी, जिला पुलिस अधीक्षक।*
चित्तौड़गढ़। स्मार्ट हलचल।नूतन स्पोर्ट्स क्लब के तत्वाधान में कलेक्ट्रेट परिसर स्थित वॉलीबॉल ग्राउंड में 15 मई से 15 जून तक 30 दिवसीय वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी के मुख्य अतिथि एवं जिला कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला की अध्यक्षता में किया गया।
15 मई को क्लब द्वारा आयोजित हो रहे 30 दिवसीय वॉलीबॉल प्रशिक्षण शिविर में 5 वर्ष से अधिक आयु से लेकर वयस्क प्रतिभागियों को राष्ट्रीय व अंतरराष्ट्रीय स्तर के कोच द्वारा वॉलीबॉल प्रशिक्षण दिया जाएगा।
शिविर शुभारंभ अवसर पर मुख्य अतिथियों का स्वागत पुष्प हार पहनाकर क्लब संरक्षक रतनलाल चावला, अध्यक्ष मांगीलाल राव और वरिष्ठ सदस्य मांगीलाल बाथरा द्वारा किया गया। जबकि अतिथियों को मोमेंटो भेंट कर क्लब के वरिष्ठ सदस्य हिम्मत सिंह झाला, हंसराज पूरी और पंकज टांक ने अभिनंदन किया।
जिला पुलिस अधीक्षक सुधीर जोशी ने अपने उद्बोधन में नूतन क्लब की सराहना करते हुए खिलाड़ी बच्चों को मोबाइल गेमिंग से दूर रहकर इनडोर आउटडोर गेम्स खेलने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि नूतन क्लब द्वारा प्रतिवर्ष बच्चों का ग्रीष्मकालीन बाॅलीबाल प्रशिक्षण शिविर आयोजित किया जाता है वह निश्चित ही बच्चों को इस क्षेत्र में राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर जाने में सहयोग करेगा। उन्होंने चित्तौड़गढ़ की बेटी मुस्कान बाथ्रा के नेशनल स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता बनने पर बधाई और शुभकामनाएं दी।
कोषाधिकारी दिग्विजय सिंह झाला ने सचिन तेंदुलकर का उदाहरण देते हुए कहा कि जब उन्हें उत्कृष्ट खिलाड़ी होने के कारण भारत रत्न सम्मान मिला और राज्यसभा में जब सचिन तेंदुलकर बोलने लगे तो पक्ष विपक्ष के आपसी वार्तालाप को विराम लगाते हुए सभापति ने सचिन तेंदुलकर को भारत रत्न बताकर सभी को सुनने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि आज हमारे देश में खिलाड़ियों को बहुत सम्मान की दृष्टि से देखा जा रहा है खेल के दम पर खिलाड़ी किसी भी ऊंचाई तक जा सकते हैं।
जिला पुलिस अधीक्षक ने ग्राउंड में सभी खिलाड़ियों से परिचय लिया और बाॅलीबाल की सर्विस करते हुए प्रशिक्षण शिविर का सांकेतिक शुभारंभ किया।
इस मौके पर क्लब के जयदीप शेखावत, पंकज व्यास, जसवंत चावला, हेमंत राव, सत्यनारायण बाथरा, लोकेश खामोरा, नीलेश खामोरा, शंकरलाल सांखला, विद्यासागर व्यास, शराफत हुसैन, निषांत पुरोहित, कल्याण भंडारी, अनिल नाहर, दिनेश गुप्ता, ओम प्रकाश वर्मा (गुड्डू भाई कचोरी वाला( आदि उपस्थित रहें।
मंच संचालन पंकज व्यास ने किया। शिविर में भाग ले रहे खिलाड़ियों को वरिष्ठ कोच मनोहर लाल खटीक की ओर से कीट वितरण किया जाएगा।