भीलवाड़ा । चोर उचक्को और लुटेरा को हौसले काफी बुलंद है जिन्हे पुलिस का कोई खौफ नहीं है जो घर में घुसकर बेखौफ होकर चोरी और लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है । लूट का एक ताजा मामला प्रताप नगर थाना क्षेत्र से सामने आया है जहां बदमाशो ने घर में घुसकर लूट की वारदात को अंजाम दिया और फरार हो गए । जानकारी के अनुसार प्रताप नगर थाना क्षेत्र के जोधाडास गांव में प्रेम देवी के मकान में बुधवार देर रात पांच बदमाशो ने प्रवेश किया और महिला के कान काट कर करीब एक तोला वजनी आभूषण लूट कर फरार हो गए इस दौरान घर वालो की नींद खुलने पर बदमाशो का पीछा भी किया लेकिन लूटेरे भागने में सफल रहे । पुलिस ने अज्ञात चोरों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है । इस वारदात के बाद क्षेत्र वासी दहशत में है और बदमाशो को जल्द पकड़ने की मांग की है ।