Homeभीलवाड़ाचोरी की बढ़ती वारदातों से परेशान ग्रामीण खुद बने गांव के पहरेदार

चोरी की बढ़ती वारदातों से परेशान ग्रामीण खुद बने गांव के पहरेदार

.मुकेश खटीक

मंगरोप।बीते छ महीनों में चोरों नें थाना क्षेत्र में आधा दर्जन से भी ज्यादा चोरी की वारदातों कों अंजाम दिया है।चोरों नें एक के बाद एक चोरी की कई वारदातों कों अंजाम देकर पुलिस गस्त की पोल खोलकर रख दी है।फिलहाल लोगों का पुलिस के”आमजन में विश्वास-अपराधियों में भय”वाला स्लोगन अनफेक्ट होता नजर आ रहा है ग्रामीणों का कहना है की दिन में मजदूरी करने जाना ओर रात कों वापस आकर चोरों से घर और गांव की सुरक्षा के लिए पहरेदारी करनी पड़ रही है।चोर ग्रामीणों की लाखों रुपयों की गाढ़ी कमाई पर हाथ साफ कर रहे है।कस्बे में गत मंगलवार देर रात चोरों नें श्याम विहार कॉलोनी स्थित एक घर की खिड़की तोड़कर घर से कीमती सामान व नगदी चुराकर फरार हों गए थे।इस चोरी की वारदात के बाद से ही चोर रोज कस्बे के खटीक मोहल्लेवासियों के लिए सिर दर्द बने हुए है।हर रोज चोरों का कस्बे के खटीक मौहल्ले में आने का सिलसिला शुरू हों गया है करीब 2 दर्जन से भी ज्यादा युवक चोरों से अपने घरों की रखवाली के लिए पहरेदार बनकर रोज रात्रि में गस्त लगा रहे है।भेरूखटीक,शंकर खटीक,रमेश खटीक,अमन खटीक,सूरज खटीक,निर्मल खटीक,राहुल खटीक,रोहित खटीक,प्रहलाद खटीक,लोकेश खटीक,कालू खटीक,उमेश खटीक,अंकित खटीक आदि सहित कई युवक रोज रात में चोरों से अपने घरों की सुरक्षा करने के लिए खुद हाथों में लठ लेकर पहरेदार बनें हुए है।मोहल्लेवासियों नें पुलिस गस्त बढ़ाने की मांग की है।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES