राजेश कोठारी
करेड़ा। नवनियुक्त तहसीलदार कंचन चौहान ने तहसील कार्यालय में तहसीलदार का पदभार ग्रहण किया।इस दौरान चौहान ने कहा कि आमजन के तहसील सम्बन्धित कार्य को और सरलता से व समय पर करने के प्रयास किए जाएंगे इसके बाद चौहान ने तहसील कार्यालय का निरीक्षण कर जानकारी ली। विदित रहे कि चौहान इससे पूर्व बदनोर तहसीलदार के पद पर कार्यरत थी ।