स्मार्ट हलचल/चौमहला/अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति संयुक्त संघर्ष समिति के भारत बंद के आव्हान पर बुधवार को चौमहला कस्बा दोपहर तक बंद रहा।
अनुसूचित जाति व अनुसूचित जनजाति वर्गों के आरक्षण को लेकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय के विरोध में 21 अगस्त, 2024 को भारत बन्द के आव्हान किया गया था जिसको लेकर कस्बा दोपहर तक बंद रहा।उपखंड कार्यालय पर राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देने के बाद कस्बे के बाजार खुल गए।
इसके पूर्व संघर्ष समिति द्वारा कस्बे में रेली निकाली गई जो कस्बे के मुख्य मार्गो से होती हुई उपखंड कार्यालय पहुंची तथा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन देकर माननीय उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए निर्णय को लागू नहीं करने की मांग की गई।
इस अवसर पर कृष्णा मेहरा,चेतन मीणा,मनोज वर्मा,बाबूलाल मीणा,देवीलाल,ओम प्रकाश, गंगाराम,राधेश्याम,किशोर वर्मा,बाबूलाल सहित सेकडो लोग मौजूद रहे।