Homeराजस्थानचित्तौड़गढ़मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा आयोजित चुनरी मनोरथ गंभीरी तट पर आज

मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा आयोजित चुनरी मनोरथ गंभीरी तट पर आज

चित्तौड़गढ़ 03 नवम्बर। स्मार्ट हलचल|मेवाड़ महोत्सव समिति द्वारा मंगलवार 4 नवम्बर को चित्तौड़गढ़ की गंगा गंभीरी मैया के तट पर शाम सवा 4 बजे चुनरी मनोरथ, छप्पन भोग, अन्नकूट, गंभीरी मैया की महाआरती एवं संत सम्मान के कार्यक्रम का भव्य आयोजन किया जाएगा।
मेवाड़ महोत्सव समिति के अध्यक्ष अनंत समदानी, सचिव लीला आगाल ने बताया कि मंगलवार को गंभीरी नदी के तट को साफ सफाई कर विशेष रूप से पूरा धूला कर गौ मूत्र छिड़काव से पवित्र कर गोबर से लीपवा कर वैदिक मंत्रोच्चारण के साथ नदी के अंदर नावें उतारी जाएगी। दोनों तटों पर पूरी नदी के बीच चुनरी मनोरथ का आयोजन किया जाएगा साथ ही 156 तरह के भोग, अन्नकूट महोत्सव, जय गंभीरी नदी की महाआरती एवं संत सम्मान का आयोजन किया जाएगा।
समिति संरक्षक आशा पोखरना, उपाध्यक्ष अनुराग द्विवेदी ने बताया कि चित्तौड़गढ़ की गंगा कही जाने वाली गंभीरी नदी के तट पर इस तरह का अनूठा आयोजन दूसरी बार होने जा रहा है, जिसमें विशेष रूप से सूरत के कारीगरों द्वारा तैयार की गई 211 मीटर चुनरी मंगवाई गई है। इसी के साथ संत सम्मान में चित्तौड़गढ़ के सम्मानित संत रामस्नेही सम्प्रदाय चित्तौड़गढ़ रामद्वारा के संत श्री रमताराम जी महाराज, युवा ओजस्वी संत दिग्विजयराम जी महाराज, हजारेश्वर महादेव के संत चन्द्रभारती जी महाराज, नीलकंठ महादेव के जगन्नाथ भारती जी महाराज, विनोद यति जी महाराज, रोहित गोपाल भैया जी महाराज आदि का सानिध्य भी मिलेगा साथ ही जिले के समस्त जनप्रतिनिधियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया गया है।
आयोजन सचिव भावना आगाल, कार्यक्रम संयोजक जया तोषनीवाल ने बताया कि चित्तौड़गढ़ के युवा इंजीनियर कन्हैया तोषनीवाल द्वारा माँ गंभीरी पर विशेष आरती तैयार की गई है, इस आरती की धूनों पर कोटा के पंडितों द्वारा ढोल नगाड़ों के साथ महाआरती की जाएगी। नावों के द्वारा पूरी गंभीरी नदी का चुनरी मनोरथ किया जाएगा। इसके पश्चात् भव्य आतीशबाजी की जाएगी जो विशेष आकर्षण का केन्द्र होगी। तत्पश्चात् अन्नकूट प्रसाद का वितरण होगा।
कार्यक्रम की व्यवस्थाओं को लेकर संरक्षक श्रवणसिंह राव, आशा पोखरना, अध्यक्ष अनंत समदानी, सचिव लीला आगाल, भामाशाह रामगोपाल- सारिका जयसवाल, उपाध्यक्ष अनुराग द्विवेदी, कोषाध्यक्ष प्रदीप काबरा गांधीनगर, सहसचिव ज्योति तिवारी, प्रिया वासवानी, आयोजन सचिव भावना आगाल, कार्यक्रम संयोजक जया तोषनीवाल, सहसंयोजक रीना जागेटिया, संगठन मंत्री राधा काबरा, कार्यक्रम सदस्य अभिषेक मूंदड़ा, ओम सुखवाल, बंटी शर्मा, प्रियंका आगाल, यश टेलर सहित रेखा समदानी, सीमा सुखवाल, अवनी शर्मा, अलिशा पोखरना, अरूणा द्विवेदी, रितु सोमानी, शकुन्तला कुमावत, नीलम बांगड़, अल्का तोतला, मंजु तोषनीवाल, ज्योति पोरवाल, इन्द्रा सुखवाल, पिंकी सोमानी, तारावती धाकड़, नीलम भट्ट, महेन्द्रसिंह राजावत, बलजीतसिंह सोनी, हिमांशु जाजू, अमन बांगड़, विकास गंगवाल, अनुराग बांगड़, अभिमन्यू समदानी, सनी सुखवाल, हिमांशु बनवार, सुनील मेनारिया, भरत आगाल, भरत लड्ढा आदि कार्यक्रर्ता व्यवस्था में लगे रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES