Homeराजस्थानकोटा-बूंदीआयुक्त ने किए 17 कर्मचारियों के सफाई शाखा में लगाने के आदेश...

आयुक्त ने किए 17 कर्मचारियों के सफाई शाखा में लगाने के आदेश जारी

आयुक्त ने किए 17 कर्मचारियों के सफाई शाखा में लगाने के आदेश जारी

स्मार्ट हलचल ने प्रमुखता से उठाया था मामला,

बून्दी। नगर परिषद कार्यलय के साथ अन्य विभागों में पिछले कुछ वर्षों से बाबू बनकर कार्य कर रहे सफाई कर्मियों को अब अपने मूल कार्य पर काम करने के राज्य सरकार के आदेश के बाद स्मार्ट हलचल में 11 जनवरी के अंक में “अब तक ऑफिस में बने बैठे थे बाबू, अब लगायेंगे सड़को पर झाड़ू” शीर्षक से प्रमुखता से खबर प्रकाशित करने के बाद नगर परिषद आयुक्त द्वारा गुरुवार को एक आदेश जारी कर 17 ऐसे कर्मचारियों को सफाई कार्य मे लगाया है जो अपनी पोस्टिंग से ही अन्य शाखाओ और विभागों में अपने मूल कार्य को छोड़ सेवा दे रहे थे। आदेश जारी होने के बाद हालांकि एक भी कर्मचारी सफाई शाखा नही पहुँचा। गुरुवार को नजूल शाखा में तैनात सफाई कर्मी गजेंद्र मुँह पर मफलर बाँधकर पूरे दिन काम करता रहा। गुरुवार को स्मार्ट हलचल में प्रकाशित खबर की पूरे शहर में चर्चा रही। नगर परिषद सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार तत्कालीन सरकार के समय बून्दी नगर परिषद में वर्ष 2018 में सफाई कर्मियों के पदों पर हुई भर्ती में वाल्मीकि समाज के अलावा मुकेश कुमार भील, कालू लाल मीणा, महावीर प्रसाद मीणा, बुद्विप्रकाश मीणा, ईशान रमजानी, नरोत्तम कुमार मीणा, भोजराज मीणा, युसुफ खान, विनोद कुमार आचार्य, सत्यनारायण गुर्जर, बिरधी लाल गुर्जर, राधारानी, रेखा सुमन, गजेन्द्र कुमार और सुरेश कुमार मीणा का चयन हुआ था। अब सभी को अपने मूल कार्य सफाई में लौटना होगा।

आदेश में गजेंद्र का नाम नही, गुरुवार को करता रहा काम

नगर परिषद आयुक्त द्वारा निकाले गए आदेश में सफाई कर्मी गजेंद्र कुमार का नाम नही होने की चर्चा पूरे दिन परिषद कार्यलय में होती रही। गजेंद्र कुमार अन्य सफाई कर्मियों के साथ वर्ष 2018 में भर्ती हुआ था। अधिकारियों की बेहरबानी से वह नजूल शाखा में जमा हुआ है। गुरुवार को भी नजूल में मुँह पर मफलर बांधकर काम करता रहा। इसी शाखा में सेवानिवृत्त कर्मी ओम शर्मा भी हटाने के आदेश के बाद भी काम करता नजर आया।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES