Homeराजस्थानकोटा-बूंदीसीएलजी की बैठक में उठी शहर की समस्या, पुलिस अधिकारियों ने दिलाया...

सीएलजी की बैठक में उठी शहर की समस्या, पुलिस अधिकारियों ने दिलाया भरोसा

सीएलजी की बैठक में उठी शहर की समस्या, पुलिस अधिकारियों ने दिलाया भरोसा

ईदुल अजहा को लेकर आयोजित हुई थी बैठक

बून्दी। स्मार्ट हलचल/कोतवाली थाने में आगामी ईदुल अजहा के त्यौहार को लेकर शुक्रवार शाम शहर के सीएलजी सदस्यों के साथ पुलिस अधिकारियों ने बैठक कर त्यौहार को शांतिपूर्ण ढंग से मनाने पर चर्चा की। एससी एसटी सेल प्रभारी मनीषा मीणा ने बैठक की अध्यक्षता करते हुए सभी से सामाजिक सौहार्द के साथ त्योहार मनाने की अपील की। उन्होंने कहा कि सभी मुस्लिम समाज के लोग सरकार की गाइड लाइन के मुताबिक ही कुर्बानी करे। उन्होंने कहा कि कुर्बानी इस तरह करे कि आपके आसपास के लोगो और पड़ोसियों को कोई तकलीफ ना हो। उन्होंने कहा कि त्यौहार पर यह ध्यान रखना है कि किसी की भावना आहत नही हो। बैठक में कोतवाली प्रभारी तेजपाल सैनी ने कहा कि ईदुल अजहा के त्यौहार पर सभी शांतिपूर्ण तरीके से नमाज अदा करे। अगर कोई कानून व्यवस्था बिगाड़ने की कोशिश करे तो उसकी सूचना तुरंत पुलिस को दे। बैठक में सदर थाना प्रभारी भगवान सहाय मीणा, यातायात प्रभारी सहित अन्य पुलिस कर्मी मौजूद थे।

ट्राफिक व्यवस्था सुधारने, अवैध धंधे पर रोक की मांग

सीएलजी की बैठक में उपस्थित लोगों ने अपने अपने इलाको की समस्याओं से भी पुलिस अधिकारियों को अवगत करवाया। सदस्यों ने कहा कि शहर की यातायात व्यवस्था को लेकर हमेशा बैठकों में समस्या उठाते है, लेकिन कोई सुधार नही होता है। सड़को पर बड़े बड़े वाहन बे रोक टोक खड़े रहते है, इनके कारण जाम लगते है, लेकिन कोई कार्यवाही नही होती है। यातायात व्यवस्था तो भगवान भरोसे ही चल रही है। एक।सदस्य ने शहर में अवैध नशे के बढ़ते कारोबार पर रोक लगा कर ठोस कार्यवाही की मांग की। बैठक में अन्य कई अलग अलग विषय सदस्यों के द्वारा पुलिस अधिकारियों के समक्ष रखे गए।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES