अजीम खान चिनायटा
हिंडौन सिटी/स्मार्ट हलचल,दो दिवसीय सत्रांत संस्था प्रधान ब्लॉक स्तरीय बाकपीठ संगोष्ठी का समापन समारोह मंगलवार को बयाना रोड स्थित निर्मल महाविद्यालय में आयोजित हुई । प्रधानाध्यापक सुखबीर बेनीवाल ने बताया कि दो दिवसीय उच्च प्राथमिक व प्राथमिक संस्था प्रधान संगोष्ठी कार्यक्रम के मुख्य अतिथि सेवानिवृत शिक्षा विभाग के उपनिदेशक वीर सिंह बेनीवाल व कार्यक्रम की अध्यक्षता ब्लॉक शिक्षा अधिकारी हिंडौन कैलाश चंद मीना ने की । ए सी बी ओ रिद्धि चंद जैन , हरिओम शर्मा, आर पी कमल शर्मा,जयलाल प्रधानाचार्य तिमन सिंह , शारीरिक शिक्षक संघ के प्रदेश उपाध्यक्ष नरेंद्र बाबा, वाक पीठ अध्यक्ष मुकेश गुप्ता , निर्मल कॉलेज के निदेशक मनीष चौधरी विशिष्ट अतिथि के रूप में कार्यक्रम में उपस्थित रहे । मुख्य अतिथि वीर सिंह बेनीवाल ने संगोष्ठी में भाग लेने वाले प्रधानाध्यापक को संबोधित करते हुए कहा कि विभाग द्वारा चल रही विभिन्न योजनाओं को अपडेट कर विभाग की समस्त योजनाओं को समय से पूरा करने का आवाहन किया । विद्यालय में नामांकन वृद्धि, छात्र नियमितता व विभिन्न नवाचारों के बढ़ाने पर जोर दिया। आयोजन कमेटी के प्रधानाध्यापक सुखबीर बेनीवाल सुमेर सिंह , राजेश कुमार मीणा, दिनेश शर्मा, अंजू बडेजा , राधेश्याम गुर्जर, राजेश्वरी , रेनू अग्रवाल ने अतिथियों का माल्यार्पण व साफा बंधन कर स्वागत किया । कार्यक्रम का मंच संचालन प्रधानाध्यापक रणजीत सिंह गुर्जर ने किया। संगोष्ठी में वार्ताकार प्रधानाध्यापक मुकेश चंद्र गुप्ता विद्यालय संचालन एवं प्रधानाध्यापक की भूमिका,रणजीत सिंह गुर्जर एनईपी 2020 एवं एफ एल एन, सुमेंर सिंह जाट शाला स्वास्थ्य व यूथ एवं इको क्लब , लक्ष्मण सिंह भागोर राजेश कुमार मीणा, दिनेश कुमार शर्मा स्वच्छ भारत अभियान में अधिकारियों की भूमिका । विजय कुमार शर्मा, व खुला सत्र में प्रश्न किए गए जिनका जवाब वार्ताकारों ने संतुष्टि पूर्वक दिया । संगोष्ठी में भाग लेने आए सभी का आभार व्यक्त किया । संगोष्ठी का आयोजन 3 मार्च से 4 मार्च तक किया गया । इस अवसर पर इस सत्र में सेवानिवृत होने वाले मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी कैलाश चंद मीणा , एक्बीओ रिद्धि चंद जैन, प्रधानाध्यापक बालकृष्ण शर्मा, हरि सिंह जाटव, प्रबोधक बदन सिंह का माल्यार्पण एवं साफा बंधन स्मृति चिन्ह शाल उड़ाकर कर स्वागत किया ।