सीएमओ ने नही दी जनसूचना, राज्य सूचना आयोग में शिकायत
सीएमओ व जिला अस्पताल के भृष्टाचार की शासन को की गयी थी शिकायत
(सुघर सिंह सैफई)
सैफई (इटावा) स्मार्ट हलचल/ज़िला अस्पताल में तैनात नर्स व अन्य स्टाफ की शिकायत की शासन के आदेश पर कराई गई जाँच की जनसूचना न देने पर नगला सुभान निवासी अवनीश जाटव ने राज्य सूचना आयोग में शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि सीएमओ ने जान बूझकर जनसूचना नही दी।
सूत्रों के अनुसार इटावा के भीमराव अंबेडकर संयुक्त चिकित्सालय में आउटसोर्सिंग कर्मचारियों की कोविड-19 योजना के तहत नवंबर 2021 कर्मचारियों की आउटसोर्सिंग पर नियुक्ति की गयी है जिसमें किसी का पुलिस वेरिफिकेशन नही हुआ। जिसमें कई लोगों के प्रमाणपत्र फर्जी है। इसमें सब सीएमओ द्वारा खेल किया गया है।
जिला चिकित्सालय में कार्यशाला पर एक बाहरी कब्जा करके रहता है। अस्पताल की एक नर्स ने कई लोगों को हनीट्रैप का शिकार बनाया है। इसमें कई डॉक्टर व अन्य अधिकारी मरीज के तीमारदार, वॉर्डबॉय व कर्मचारी शामिल है। कई अधिकारियों व कर्मियों से ब्लैकमेल करके इन लोगो ने करोड़ों की संम्पति अर्जित की है। और इनका हनीट्रैप का खेल ब्लैकमेलिंग बसूली का धंधा अभी भी जारी है। सामाजिक बुराई व बदनामी के डर से कोई खुलकर सामने नही आना चाहता, कई लोगो के पास इसकी वीडियो कॉल व चैट सुरक्षित रखी है। कई अनुसूचित जाति के कर्मियों को इसने अपने जाल में फँसा रखा है।
अवनीश ने बताया कि 12 जुलाई को सीएमओ इटावा से मिलकर पत्र देकर शिकायत की गई थी लेकिन कोई जांच नही हुई। इसके बाद अवनीश जाटव ने 26 जुलाई को व 1 अगस्त को मुख्यमंत्री, अपर मुख्य सचिव गृह उत्तर प्रदेश, एडीजी कानपुर जोन, कमिश्नर कानपुर मंडल, जिला अधिकारी इटावा, को शिकायत की गई थी।
अवनीश जाटव ने बताया कि उक्त शिकायत की जांच हेतु शासन से निर्देश दिए गए थे जिस पर सीएमओ ने टीम गठित करके जांच कराई थी उक्त जांच में मेरे ब्यान दर्ज नही किये गए और बिना जांच किये जांच में लीपा पोती कर दी। मेरे द्वारा भेजे गए प्रार्थना पत्रों की जनसूचना मांगने लिए सीएमओ इटावा को 22/09/2023 को जमसूचना के लिए आवेदन किया था। लेकिन जनसूचना नही दी। इसके वाद 30/10/2023 को जनसूचना के लिए अपील की गयी लेकिन उसके बाद भी जनसूचना नही दी गयी। अवनीश ने बताया कि आयोग में सीएमओ द्वारा जनसूचना न देने की शिकायत की गई है।


