Homeराजस्थानगंगापुर सिटीजिला कलक्टर ने सवाई माधोपुर उत्सव स्थलों एवं मार्गाे पर सफाई के...

जिला कलक्टर ने सवाई माधोपुर उत्सव स्थलों एवं मार्गाे पर सफाई के दिए निर्देश

मदन मोहन गर्ग

स्मार्ट हलचल/सवाई माधोपुर। सवाई माधोपुर स्थापना दिवस के अवसर पर 19 एवं 20 जनवरी को आयोजित होने वाले दो दिवसीय सवाई माधोपुर उत्सव का भव्य आयोजन सुनिश्चित करने के उद्देश्य से जिला कलक्टर डॉ. खुशाल यादव ने संबंधित विभाग के अधिकारियों के साथ उत्सव स्थलों एवं मार्गाे का निरीक्षण मंगलवार शाम को किया।
जिला कलक्टर ने कहा कि सवाई माधोपुर न सिर्फ भारत में बल्कि सम्पूर्ण विश्व में रणथम्भौर टाईगर रिजर्व के कारण अपनी विशिष्ट पहचान रखता है। सवाई माधोपुर स्थापना दिवस में देशी-विदेशी पर्यटकों के साथ-साथ आमजन की भागीदारी होने के कारण सवाई माधोपुर उत्सव स्थलों एवं मार्गाे की व्यापक नियमित रूप से साफ-सफाई, सजावट की जिम्मेदारी बनती है। उन्होंने दशहरा मैदान पर होने वाले सांस्कृतिक कार्यक्रम हेतु स्थल के समतलीकरण एवं मिट्टी भराव के निर्देश आयुक्त नगर परिषद पंकज मीना को दिए है। उन्होंने इस दौरान शोभा यात्रा प्रारम्भ स्थल भैरू दरवाजा पर साफ-सफाई, नाली ढकाव, पर्याप्त सजावट एवं रोशनी के निर्देश भी आयुक्त नगर परिषद को दिए है। उन्होंने इस दौरान शोभा यात्रा मार्गाे पर कचरा संग्रहण स्थलों के नियमित रूप से सफाई, सफेद चूने से लाईनिंग करवाने तथा शोभायात्रा समापन एवं सांस्कृतिक कार्यक्रम स्थल पर दर्शकों के लिए समुचित पेयजल, प्रकाश की व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश संबंधित विभागीय अधिकारी को दिए है।
इसके उपरान्त अतिरिक्त जिला कलक्टर जीतेन्द्र सिंह नरूका ने मैराथन मार्ग का निरीक्षण कर मार्ग पर प्रारम्भ व समापन स्थल पर लाईनिंग एवं मार्ग पर जगह-जगह ऐरो द्वारा चिन्ह बनाने के निर्देश नगर परिषद आयुक्त पंकज मीना को दिए है। इस दौरान उन्होंने सर्किलों एवं कार्यालयों पर रोशनी की व्यवस्था करने के निर्देश नगर परिषद को दिए है।
इस दौरान सहायक निदेशक पर्यटन मधुसूदन सिंह, जिला खेल अधिकारी मीनू सोलंकी सहित अन्य अधिकारी एवं कार्मिक उपस्थित थे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर  01 अगस्त  2024, Smart Halchal News Paper 01 August 
news paper logo
AD dharti Putra
logo
AD dharti Putra
RELATED ARTICLES