– | भरतपुर| स्मार्ट हलचल/विभिन्न सामाजिक संगठनों की ओर से श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष एवं वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा के नेतृत्व में समाज के लिए उल्लेखनीय कार्य करने एवं सजगता से अपना कर्तव्य-निर्वहन करने वाले कमल किशोर शर्मा का अतिरिक्त निदेशक डीओआईटी पद पर होने पर दुपट्टा, माला पहनाकर स्वागत सम्मान किया गया | सभी उपस्थित सदस्यों ने कमल किशोर शर्मा की पदोन्नति पर बधाई व शुभकामनाएं देते हुए, इनके उज्जवल भविष्य एवं दीर्घायु कामना की । श्री ब्राह्मण सभा के जिलाध्यक्ष कौशलेश शर्मा ने बताया कि अतिरिक्त निदेशक कमल किशोर शर्मा करुणा, विनम्रता, सहानुभूति, सत्यनिष्ठा, विश्वसनीयता और ईमानदारी के आदर्श हैं। इतना ही नहीं, इनके व्यवहार में जीवन की गुणवत्ता और प्रतिकूल परिस्थितियों से निपटने की क्षमता है । सभी को इनके व्यक्तित्व से प्रेरणा लेनी चाहिए। सम्मान कार्यक्रम में श्री ब्राह्मण सभा के पूर्व जिलाध्यक्ष व वरिष्ठ समाजसेवी कौशलेश शर्मा, रांगेय राघव कॉलेज के निदेशक एवं वरिष्ठ समाजसेवी शिशुपाल लवानियां, विप्र फाउंडेशन के वरिष्ठ उपाध्यक्ष ईश्वरी प्रसाद शर्मा, समता आंदोलन के जिलाध्यक्ष केदारनाथ पाराशर, विप्र फाउंडेशन, भरतपुर के पूर्व जिलाध्यक्ष नेमीचंद मुद्गल, पार्षद प्रतिनिधि अमित गौरावर, अन्नपूर्णा रसोई के संचालक विष्णुदत्त शर्मा, राज.रोडवेज सेवानिवृत कर्मचारी संघ के संभागीय अध्यक्ष दिनेश शर्मा जघीना, श्री ब्राह्मण समाज, तिलक नगर के वरिष्ठ सदस्य पंडित बनवारीलाल शर्मा, वाइस प्रिंसिपल बाबूलाल कटारा, समाजसेवी सागर चतुर्वेदी, एलआईसी के लालचंद शर्मा, सेवानिवृत्त सहायक अभियंता इंजी. देवकीनंदन शर्मा, समता आन्दोलन के अशोक शर्मा सारस, समाजसेवी देवेंद्र मोहन तिवारी, समाजसेवी अजीत लवानियां, सेवानिवृत्ति विकास अधिकारी राजेंद्र दंडोतिया सहित विभिन्न सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि एवं स्टाफ के अन्य सदस्य भी शामिल हुए । इस अवसर पर उपस्थित सभी अतिथियों का अतिरिक्त निदेशक कमल किशोर शर्मा ने आभार व्यक्त किया ।