Homeभरतपुररंग-बिरंगी पतंगों ने आसमान में भरी उड़ान, काटे एक-दूसरे के

रंग-बिरंगी पतंगों ने आसमान में भरी उड़ान, काटे एक-दूसरे के

रंग-बिरंगी पतंगों ने आसमान में भरी उड़ान, काटे एक-दूसरे के

 मकर संक्रांति पर किया दान पुण्य
आदित्य सोनी

स्मार्ट हलचल/नाहरगढ़ कस्बे में मकर संक्रांति पर आसमान में लाल, हरी, नीली और पीली पतंगो ने खुले आकाश में भरी उड़ान, छतों पर और आसमां रंग-बिरंगी पतंगों से अटा दिखा। वो काटा…वो मारा…की आवाजें दिनभर सुनाई दी। पतंगबाजी के साथ ही डीजे और ढोल की थाप पर युवा थिरक रहे थे।
मकर संक्रांति पर सुबह से पूजा-अर्चना के साथ दान-पुण्य का दौर जारी है। आसमान पर पतंगबाजों के बीच रस्सा-कस्सी शुरू हुई। जहां तिल-गुड़ की मिठास घुली रही तो दूसरी ओर आसमान रंग बिरंगी पतंगों से सतरंगी हो गया। मकर संक्रांति पर्व कुछ लोगो ने रविवार को ओर अधिकांस सोमवार को मनाया गया ।

RELATED ARTICLES