Homeअजमेरसार्वजनिक मंच पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से आक्रोश...

सार्वजनिक मंच पर सम्राट पृथ्वीराज चौहान के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी से आक्रोश समाज ने जिला प्रशासन को सौंपा ज्ञापन, कार्रवाई की मांग

अनिल कुमार

ब्यावर | स्मार्ट हलचल| अजमेर दरगाह परिसर में हाल ही में कुछ मौलानाओं द्वारा सार्वजनिक मंच से वीर शिरोमणि सम्राट पृथ्वीराज चौहान के विरुद्ध की गई आपत्तिजनक, अशोभनीय एवं असत्य टिप्पणी को लेकर समाज में तीव्र आक्रोश व्याप्त है। इस टिप्पणी में सम्राट पृथ्वीराज चौहान, उनकी पुण्य माता एवं पत्नी के संबंध में अभद्र शब्दों का प्रयोग किए जाने का आरोप लगाया गया है, जिससे चौहान समाज सहित संपूर्ण सनातन समाज की धार्मिक, सांस्कृतिक एवं ऐतिहासिक भावनाओं को गहरी ठेस पहुंची है।

इस मामले को लेकर समाज की ओर से जिला कलेक्टर ब्यावर को ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन के माध्यम से मांग की गई कि सार्वजनिक मंच से प्रसारित उक्त वीडियो में दिख रहे संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध विधिसम्मत एवं सख्त कानूनी कार्रवाई की जाए।

इस अवसर पर संरक्षक अभिषेक सिंह चौहान ने बताया कि सुदर्शन न्यूज़ चैनल पर प्रसारित वीडियो के माध्यम से यह तथ्य सामने आए हैं कि संबंधित व्यक्तियों द्वारा ऐतिहासिक तथ्यों को तोड़-मरोड़ कर प्रस्तुत करते हुए आपत्तिजनक भाषा का प्रयोग किया गया, जो सामाजिक सौहार्द को नुकसान पहुंचाने के साथ-साथ समाज में वैमनस्य, तनाव एवं असंतोष को बढ़ावा देता है।

उन्होंने कहा कि इस प्रकार के गैर-जिम्मेदाराना वक्तव्य किसी भी सूरत में स्वीकार्य नहीं हैं। समाज ने प्रशासन से मांग की है कि तत्काल प्राथमिकी दर्ज कर दोषियों के खिलाफ कठोर कानूनी कार्रवाई की जाए, ताकि भविष्य में कोई भी व्यक्ति सार्वजनिक मंच से महापुरुषों, सनातन परंपराओं एवं गौरवशाली इतिहास के विरुद्ध अपमानजनक बयान देने का साहस न कर सके।
ज्ञापन में यह भी स्पष्ट किया गया कि यदि समय रहते उचित कार्रवाई नहीं की गई, तो इससे उत्पन्न होने वाली किसी भी अप्रिय स्थिति की जिम्मेदारी प्रशासन की होगी। इस दौरान समाज के अनेक गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
स्मार्ट हलचल न्यूज़ पेपर 31 जनवरी 2025, Smart Halchal News Paper 31 January 2025
news paper logo
RELATED ARTICLES