(महेन्द्र नागौरी)
भीलवाड़ा/स्मार्ट हलचल/पिछले 9 दिनों से शहर में सफाई कर्मियों की हड़ताल से आमजन को गंदगी की दुर्गंध का सामना करना पड़ रहा है ।समाज सेवी शिवलाल तेली ने बताया कि तिलक नगर स्थित धार्मिक स्थल बक्ता बाबा के सामने पिछले तीन दिनों से कचरे के देर में मृतक आवारा सवांग पडा हुआ है जिसकी दुग्धं से धार्मिक स्थल पर आने वाले भक्तों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है l जिसे लेकर समाज सेवी शिवलाल तेली ने कई बार नगर परिषद प्रशासन को सूचना दी गई लेकिन इसे गंभीरता से नहीं लिया साथ ही क्षेत्र वासियों ने बताया कि अब इस विषय को गंभीरता से नहीं लिया गया तो जिला कलेक्टर के समक्ष अवगत कराया जाएगा तथा वार्ड 52 के जमादार एवं सफाई कर्मियों के 2 महीने की सैलरी कट करने की मांग की जाएगी I