Homeअजमेरनीमराना में आए दिन लगने वाले जाम से आमजन परेशान

नीमराना में आए दिन लगने वाले जाम से आमजन परेशान

स्मार्ट हलचल|नीमराना कृष्णा टॉवर से लेकर सिलारपुर मोड़ तक आए दिन लगा रहता है।कस्बे में आए दिन लगने वाले जाम से उत्पन स्थिति से कस्बेवासी समेत राहगीरों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। जाम का असर नीमराना के कारोबार पर भी पड़ रहा है। जाम से परेशान लोगों का कहना है कि अगर जल्द जाम से निजात नही दिलाई गई तो प्रशासन के खिलाफ आंदोलन शुरू किया जाएगा। इस संबंध में व्यापार मंडल के पदाधिकारियों ने कई बार स्थानीय निकाय प्रशासन व उपखंड प्रशासन को ज्ञापन भी सोपा है। राठ मंच के अध्यक्ष मनोज मुद्गल एडवोकेट ने बताया कि
नीमराना में मुख्य मार्ग से दिन के समय ओवरलोड वाहनों के गुजरने के कारण रोजाना जाम की स्थिति बनी रहती है। हालत दोपहर के समय विकट होते हैं जब स्कूल की छुट्टी होती है छोटे छोटे बच्चे बस में बिलबिलाते रहते हैं। एंबुलेंस के जाम में फस जाने से मरीज और परिजन व्यथित होते रहते हैं लेकिन सुनने वाला कोई नहीं होता। जिम्मेदार अधिकारी ऐसी से बाहर निकलना ही नहीं चाहते ऐसे में आमजन की समस्या का समाधान कैसे हो,नीमराना में कोई पार्किंग स्थल भी नहीं बना है। ऐसे में लोग अपने-अपने वाहनों को मार्ग किनारे छोड़कर बाजार में निकल जाते हैं। इससे रास्ता तंग हो जाता है और कस्बे में भीषण जाम की स्तिथि उत्पन हो जाती है पुरानी तहसील के पास तो स्थिति बहुत ही विकट हो जाती हैं।
स्थानीय प्रशासन और पुलिस प्रशासन केवल नीमराना फोर्ट में किसी वी आई पी के आने के समय ही सड़क पर जाम खुलवाते नजर आता है आम दिन उनकी उपस्थिति नंगय ही रहती हैं।

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES