बानसूर । कस्बें के बाईपास रोड नोंदावाली के मुख्य गेट के सामने सड़क पर गंदा पानी भरा रहने से आने जाने वाले राहगीरों और वाहन चालकों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ग्रामीण गोपाल गुर्जर ने बताया कि गंदे पानी के भराव से हालात इतने खराब हो रहे है कि दिन भर सड़क पर गंदा पानी भरा रहता है। जिससे कई बार तो हादसे हो चुके है। लेकिन समस्या का कोई हल नहीं हुआ है। यह अलवर कोटपुतली स्टेट हाइवे की सड़क है। गंदे पानी के भराव को लेकर प्रशासन को कई बार अवगत कराया गया लेकिन समस्या का कोई समाधान नहीं हुआ है। जिसको लेकर ग्रामीणों में प्रशासन के खिलाफ़ रोष बना हुआ है। ग्रामीणों ने प्रशासन से सड़क पर पानी की निकासी और ग्रामीणों की समस्या को दूर करने की मांग की है।