Homeभरतपुरआमजन की प्राप्त शिकायतो का त्वरित निस्तारण करे संबधित अधिकारी-राजेन्द्र महवा,complaints received...

आमजन की प्राप्त शिकायतो का त्वरित निस्तारण करे संबधित अधिकारी-राजेन्द्र महवा,complaints received from the general public

complaints received from the general public

खास-जनता से प्राप्त शिकायतो या कार्यो में कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नही होगी

स्मार्ट हलचल/नीरज मीणा

महवा। विधानसभा महवा विधायक राजेन्द्र मीणा गुरुवार को पंचायत समिति महवा में साधारण सभा की मीटिंग की अध्यक्षता करते हुये वहाँ मौजूद सभी सरपंच गणो एंव पंचायत समिति सदस्यो की प्रत्येक की समस्याओ को बडी ही बारीकी के साथ सुना और फिर उन समस्याओ का अतिशीघ्र निराकरण करने की दिशा में वहाँ उक्त मीटींग के दौरान ही मौजूद संबधित विभागीय अधिकारियों और कर्मचारियों को निर्देशित करते हुये आदेश दिया तथा साथ ही कहा कि क्षेत्र की आम जन से जुड़ी किसी भी विभाग से संबंधित कोई भी शिकायत या समस्या समाधान में किसी भी अधिकारी या कर्मचारी द्वारा किसी भी प्रकार की लापरवाही या कोताही बिल्कुल बर्दाश्त नही की जायेगी तथा क्षेत्र की आम जन की समस्याओ के शीघ्र निस्तारण पर मेरी सदैव ही नजर रहेगी अतः किसी भी सूरत में नजर अंदाज करनें की बिल्कुल भी कोशिश ना करें इस दौरान क्षेत्र के पंचायत समिति सदस्य, सरपंच गण तथा प्रधान गीता देवी गुर्जर आदि मौजूद रहें

wp-17693929885043633154854019175650
RELATED ARTICLES